सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   B.Com-B.Sc seats are filled in colleges, BA seats are vacant, admission situation in constituent colleges is b

Allahabad University : संघटक महाविद्यालयों में बीकॉम-बीएससी की सीटें भरीं, बीए की खाली, प्रवेश की स्थित खराब

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 10 Sep 2025 06:41 PM IST
सार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के ज्यादातर संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश सत्र 2025-26 के तहत बीकॉम और बीएससी की सीटें तकरीबन भर गई हैं लेकिन बीए की काफी सीटें खाली हैं।

विज्ञापन
B.Com-B.Sc seats are filled in colleges, BA seats are vacant, admission situation in constituent colleges is b
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, (AU) - फोटो : X(@UoA_Official)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के ज्यादातर संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश सत्र 2025-26 के तहत बीकॉम और बीएससी की सीटें तकरीबन भर गई हैं लेकिन बीए की काफी सीटें खाली हैं जबकि सत्र 2025-26 से नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू होने पर प्रवेश की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही थी।

Trending Videos


ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बीकॉम और बीएससी की शतप्रतिशत सीटें भर चुकी हैं जबकि बीए की 15 फीसदी सीटें खाली हैं। वहीं, बीएएलएलबी की भी सभी सीटें भर चुकी हैं। ईडब्ल्यूएस के एक अभ्यर्थी के प्रवेश वापस लेने से रिक्त हुई एक सीट पर दाखिले के लिए कॉलेज ने कटऑफ 395 अंक निर्धारित किया गया है। प्रवेश 10 सितंबर को ऑनलाइन होगा। उधर, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) में बीएससी की लगभग सभी सीटें भर गई हैं। बीकॉम में भी प्रवेश की स्थिति काफी अच्छी है लेकिन बीए में अब भी 50 फीसदी से अधिक सीटें खाली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी तरह जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भी काफी संख्या में बीए की सीटें खाली रह गई हैं जबकि बीकॉम में प्रवेश की स्थिति काफी बेहतर है। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आषिमा घोष के अनुसार बीए में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर चुकी सीयूईटी की छात्राएं 10 सितंबर और गैर सीयूईटी छात्राएं 11 सितंबर को सुबह 10 से 11:30 के बीच ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटेड कॉपी और आवश्यक दस्तावेज के साथ कॉलेज में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकती हैं। निर्धारित तिथि पर उपस्थित न होने पर छात्राओं का सीट आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।

नई शिक्षा नीति में सुधार पर भी नहीं सुधरी स्थिति

जानकारों का कहना है कि इस बार नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू होने से बीए प्रवेश की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू होने के कारण बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं ने राज्य विश्वविद्यालय में प्रवेश ले लिए। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत वैल्यू एडेड कोर्स के लिए लागू अतिरिक्त शुल्क के कारण बढ़ी फीस को भी प्रवेश में गिरावट की वजह माना जा रहा है। एक वजह यह भी मानी जा रही है कि इविवि में स्नातक प्रवेश की प्रक्रिया अभी जारी है। छात्रों की वरीयता विश्वविद्यालय परिसर है। ऐसे में छात्र कॉलेजों की ओर रुख नहीं कर रहे हैं।

इविवि ने बीकॉम व बीएससी प्रवेश के कटऑफ जारी किए

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने बीकॉम व बीएससी में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी किया है। बीकॉम प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 404 से 405 अंक, ओबीसी का 132, ईडब्ल्यूएस का 361 से 365, एससी का 269 से 270, बीएससी मैथ्स में अनारक्षित का कटऑफ 400 से 404 अंक, ओबीसी का 259 से 363, ईडब्ल्यूएस का 357 से 359.5, एससी का 297 से 299.5 अंक और बीएससी बायो में प्रवेश के लिए अनारक्षित का कटऑफ 482.91, ईडब्ल्यूएस का 448.84, ओबीसी का 438.48, एससी का 403.10, एसटी का कटऑफ 308.77 अंक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed