{"_id":"68c68335254e8509580afbb4","slug":"bachcha-pasi-also-named-in-attack-on-project-manager-search-for-third-accused-continues-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : प्रोजेक्ट मैनेजर पर हमले में बच्चा पासी भी नामजद, तीसरे आरोपी की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : प्रोजेक्ट मैनेजर पर हमले में बच्चा पासी भी नामजद, तीसरे आरोपी की तलाश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार
धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में सीएम ग्रिड के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र कुमार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बच्चा पासी को भी नामजद कर लिया है। उधर भाजपा पार्षद पति पप्पू केसरवानी और अनिल केसरवानी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

बच्चा पासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
- फोटो : एआई चित्र।
विज्ञापन
विस्तार
धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में सीएम ग्रिड के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र कुमार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बच्चा पासी को भी नामजद कर लिया है। उधर भाजपा पार्षद पति पप्पू केसरवानी और अनिल केसरवानी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य अज्ञात हमलावरों और बच्चा पासी की तलाश में दबिश दे रही है।

Trending Videos
सतेंद्र ने पुलिस को बताया कि 11 सितंबर को दोपहर करीब 2:16 बजे पप्पू केसरवानी ने उन्हें फोन कर अनिल से बात कराई थी। अनिल ने नाली का काम समय पर न होने पर एक घंटे में मारपीट की धमकी दी थी। इसके लगभग 45 मिनट बाद तीन बाइक सवार हमलावर उनके ऑफिस पहुंचे। उस समय सतेंद्र अपने दो साथियों नवनीत और अरुण पांडे के साथ अंदर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमलावरों ने अंदर घुसकर नाम लेकर पूछताछ की और फिर गालियां देते हुए हॉकी से हमला कर दिया। इस हमले में सतेंद्र का बांया हाथ टूट गया और सिर पर 14 टांके आए। साथ ही उनके कार्यालय से 3.2 लाख रुपये नकद और मोबाइल लूटे जाने का आरोप भी लगाया गया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ राय ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से अन्य हमलावरों के बारे में पूछताछ की जा रही है। तीसरे आरोपी बच्चा पासी की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है।