सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Birsa Munda's life was dedicated to the freedom struggle and the welfare of the tribal classes.

प्रयागराज : स्वाधीनता संग्राम एवं जनजातीय वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहा बिरसा मुंडा का जीवन

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 15 Nov 2023 06:49 PM IST
सार

बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आदिवासियों के कल्याण के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने शौर्य और पराक्रम से जनजातीय समुदायों को संगठित कर विदेशी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया।

विज्ञापन
Birsa Munda's life was dedicated to the freedom struggle and the welfare of the tribal classes.
भाजपा की ओर से बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भगवान बिरसा मुंडा जी 148वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रयाग महानगर की ओर से पृथ्वी गार्डन सिविल लाइंस में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आदिवासियों के कल्याण के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने शौर्य और पराक्रम से जनजातीय समुदायों को संगठित कर विदेशी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया। उन्होंने जनजातीय समुदाय के उत्थान और वन-संपदाओं के संरक्षण में भी अभूतपूर्व योगदान दिया।

Trending Videos


कहा कि बिरसा मुंडा  ने आदिवासी समाज को अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के विरुद्ध संगठित किया। भगवान बिरसा मुंडा ने जंगलों में रहने वाले समाज के सबसे अन्तिम और वंचित व्यक्तियों में स्वाभिमान और देशभक्ति का भाव पैदा किया। अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने की लड़ाई में उनका योगदान अतुलनीय है। तीर-कमान और भालों के सहारे उन्होंने कई बार अंग्रेजों को पराजित किया। जल, जंगल, जमीन और आजादी के लिए संघर्ष ने उनका नाम अमर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने आदिवासियों में जागरूकता के माध्यम से चेतना पैदा की। अपने जोरदार भाषणों से वो लोगों को अंग्रेजों के विरुद्ध एकजुट करने में सफल रहे।इस अवसर पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केसरी देवी पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, कार्यक्रम संयोजक विक्रम सिंह पटेल, महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौड़ आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed