सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   body was completely decomposed and infested with worms sister remained with body for over 15 days in prayagraj

UP: कीड़े पड़ गए... सड़ गई लाश, दिखाई देने लगीं हड्डियां, 15 दिन से शव के साथ थी बहन; पड़ोसियों को भनक तक नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 28 Sep 2025 01:39 PM IST
सार

प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला 15 दिन से अधिक समय से बहन के शव के साथ रह रही थी। इसकी जानकारी पड़ोसियों तो को नहीं लगी। दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस  पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ।

विज्ञापन
body was completely decomposed and infested with worms sister remained with body for over 15 days in prayagraj
15 दिन से बहन की लाश के साथ थी महिला - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में नीलिमा श्रीवास्तव की मौत और उसके बाद की घटनाओं ने पूरे मोहल्ले को झकझोर दिया है। 70 वर्षीय नीलिमा का शव 15 दिनों से अधिक समय तक घर में पड़ा रहा। इस दौरान मानसिक रूप से अस्वस्थ उनकी बहन पूनम श्रीवास्तव अकेले उनके साथ रही लेकिन आसपास और लोगों को इसका अहसास तब हुआ जब शव से दुर्गंध उठने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Trending Videos


घर में बड़ी बहन नीलिमा की मौत और शव से उठने वाली दुर्गंध के बीच पूनम मोहल्ले में भी घूमती रही लेकिन न तो उसने किसी से जिक्र किया, न ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस घर के अंदर गई तो शव पूरी तरह सड़ चुका था और उस पर कीड़े लगे थे। शव में हड्डियां दिखाई दे रहीं थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
 

पोस्टमार्टम में भी मौत की सही वजह का पता नहीं
शनिवार को रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि शव की हालत इतनी खराब थी कि पोस्टमार्टम में भी मौत की सही वजह पता नहीं चल सकी है। 

 

नीलिमा की मौत 15 से 18 दिन पहले हुई
उनका अनुमान है कि नीलिमा की मृत्यु 15 से 18 दिन पहले हुई थी। नीलिमा और पूनम अविवाहित थीं। परिवार के अन्य सदस्यों का पहले ही निधन हो चुका था। पिता रेलवे में काम करते थे और उनकी पेंशन से दोनों बहनों का जीवन चलता था। 

 

घटना के बाद, मोहल्ले के लोग यह जानकर हैरान हैं कि पूनम अपनी बड़ी बहन के मौत की जानकारी इतने दिनों तक किसी को नहीं दे सकी और इतने लंबे समय तक अकेले साथ रही।
 

शनिवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों ने नीलिमा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन गुमनाम मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed