{"_id":"6893524d3fefb7657405e6c1","slug":"brother-and-sister-in-law-got-a-teenager-married-to-a-youth-from-aligarh-cwc-ordered-fir-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi : भाई व भाभी ने अलीगढ़ के युवक से कराया किशोरी का बाल विवाह, सीडब्लूसी ने दिया एफआईआर का आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi : भाई व भाभी ने अलीगढ़ के युवक से कराया किशोरी का बाल विवाह, सीडब्लूसी ने दिया एफआईआर का आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 06 Aug 2025 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार
संदीपन घाट क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी की शादी भाई व भाभी ने करारी के महमदपुर गांव में अलीगढ़ के युवक से करा दी। किशोरी के बरामद होने के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने करारी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए।

बाल विवाह।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संदीपन घाट क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी की शादी भाई व भाभी ने करारी के महमदपुर गांव में अलीगढ़ के युवक से करा दी। किशोरी के बरामद होने के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने करारी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं की गई। वहीं कानूनी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण किशोरी को 15 दिन से वन स्टॉफ सेंटर में ही रखा गया है।

Trending Videos
संदीपन घाट क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके बेटे व बहू सात जुलाई को 14 वर्षीय बेटी को फुसलाकर अपने साथ ले गए। साथ ही करारी के महमदपुर गांव अपने रिश्तेदार के यहां ले जाकर अलीगढ़ जनपद के इग्लाश अंतर्गत मोहोकमपुर निवासी सत्येंद्र से करा दिया। सत्येंद्र किशोरी कई वर्ष बड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों के साथ ही 18 जुलाई को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेश चंद्र से की। समिति अध्यक्ष अपनी टीम के साथ बेटे व बहू के पास पहुंचे। दबाव बनाने के बाद बहू 21 जुलाई को किशोरी को लेकर समिति के सामने पेश हुई। सीडब्ल्यूसी ने किशोरी से पूछताछ की। उस वक्त ऐसा प्रतीत हुआ कि बाल विवाह के नाम पर किशोरी को बेचा गया है।
नतीजतन, समिति ने किशोरी को वन स्टॉफ सेंटर में ठहराया। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष कमलेश चंद्र ने बताया कि एक अगस्त को किशोरी के भाभी, भाई व भाभी के बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए। अब तक करारी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।
किशोरी को संदीपन घाट क्षेत्र से ले जाया गया। जबकि, अलीगढ़ के युवक से शादी करारी क्षेत्र में किया जाना बताया जा रहा है। दोनों थानों के बीच का मामला है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कार्रवाई की जाएगी।- सियाकांत चौरसिया, थानाध्यक्ष करारी।
नाबालिग की शादी कराए जाने जैसा प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है। सीडब्ल्यूसी की ओर से भी कोई पत्र नहीं मिला है। पूरे प्रकरण की जांच कराकर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी। - राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक।