सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Case registered against nine including MLA Pooja Pal for land grabbing, action taken on court orders

Prayagraj: सपा की बागी विधायक पूजा पाल समेत नौ पर केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, जानें क्या है आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 30 May 2024 02:27 PM IST
सार

उमेश गुलटेरिया अपार्टमेंट सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि मौजा शाहा उर्फ पीपलगांव में स्थित आराजी संख्या -465 के वह मालिक हैं। उन्होंने सरकारी पैमाइश करवाकर पत्थर नसब करवाए थे। उनकी जमीन के पूरब-पश्चिम व उत्तर में चकमार्ग और दक्षिण में आराजी संख्या -466 है।

विज्ञापन
Case registered against nine including MLA Pooja Pal for land grabbing, action taken on court orders
पूजा पाल। विधायक - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एयरपोर्ट थाने में चायल विधायक पूजा पाल समेत नौ लोगों पर जमीन पर अवैध कब्जा, धमकी देने समेत अन्य आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। कोर्ट के आदेश पर यह केस दर्ज किया गया है। प्रॉपर्टी का काम करने वाले वादी उमेश सिंह का आरोप है कि उनकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया। विरोध पर धमकी दी गई।

Trending Videos


उमेश गुलटेरिया अपार्टमेंट सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि मौजा शाहा उर्फ पीपलगांव में स्थित आराजी संख्या -465 के वह मालिक हैं। उन्होंने सरकारी पैमाइश करवाकर पत्थर नसब करवाए थे। उनकी जमीन के पूरब-पश्चिम व उत्तर में चकमार्ग और दक्षिण में आराजी संख्या -466 है। आरोप है कि राहुल पाल व उनकी बहन पूजा पाल निवासी उमरपुर नीवां ने बगल की भूमि खरीदकर श्रीकान्त पाल की देखरेख में अवैध प्लाॅटिंग की। राहुल पाल आदि से बैनामा कराकर रीना पांडेय पत्नी अशोक कुमार पाण्डेय, ज्ञान सिंह, ने नसब पत्थर को उखाड़ कर जबरन उनकी आराजी में कब्जा कर निर्माण कराने की कोशिश की। इस पर उन्होंने समाधान दिवस व थाना धूमनगंज में शिकायत की।

विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारियों से शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई

आरोप है कि उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने पर अन्य खरीदार यथांश केसरवानी, मोहित पाठक, ओमप्रकाश व बुद्धमती तिवारी पत्नी शिव विशाल तिवारी ने भी जबरन उसकी आराजी सहित चकमार्ग कब्जा कर निर्माण करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस व राजस्व कर्मियों ने निर्माण रुकवा दिया, लेकिन उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। वादी का आरोप है कि उपरोक्त लोगो ने अंश से अधिक जमीन का क्रय-विक्रय कर अवैध रूप से उसकी जमीन व चकमार्ग पर कब्जा किया है। इसी दौरान एयरपोर्ट थाने का गठन होने पर घटनास्थल का क्षेत्राधिकार थाना एयरपोर्ट को प्राप्त हो गया।
 

उधर आरोपियों ने उसकी जमीन से जबरन रास्ता निकाला और बिजली का खंभा लगवाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग भी करने लगे। शिकायत थाना एयरपोर्ट व अफसरों से किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट में गुहार लगाई। आरोप यह भी है कि शिकायत से नाराज आरोपी मारपीट पर अमादा हैं और गंभीर परिणाम भुगतने की लगातार धमकी दे रहे हैं। एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में विधायक पूजा पाल से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई ,लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed