सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Charge sheet against Atik in three cases including double murder

अतीक के खिलाफ दोहरे कत्ल समेत तीन मामलों में चार्जशीट, धूमनगंज पुलिस ने की कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 21 Mar 2021 03:15 AM IST
विज्ञापन
Charge sheet against Atik in three cases including double murder
माफिया अतीक अहमद - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बाहुबली अतीक अहमद पर फिर बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस ने मरियाडीह में छह साल पहले हुए सनसनीखेज दोहरे कत्ल समेत तीन मामलों में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर मुकदमे में उस पर लगे आरोप सही पाए गए और इसी के तहत उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। 

loader
Trending Videos


जिन तीन मुकदमों में अतीक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई, उनमें हत्या व अपहरण का भी मामला शामिल है। इन तीनों ही मामलों में चार दिन पहले उसके खिलाफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिमांड हासिल किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मरियाडीह में 2015 में अल्कमा-सुरजीत दोहरे हत्याकांड को अतीक के इशारे पर अंजाम दिया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

Charge sheet against Atik in three cases including double murder
पूर्व सांसद अतीक अहमद - फोटो : अमर उजाला

इसके बाद 2016 में झलवा निवासी जीतेंद्र पटेल की हत्या कर दी गई थी, जिसमें आरोप अतीक व उसके गुर्गाें पर लगा था। इसी तरह 2018 में कभी अतीक के करीबी रहे जैद खालिद ने खुद को अगवा कर देवरिया जेल ले जाकर पीटने समेत अन्य आरोप में केस दर्ज कराया था। इन तीनों ही मुकदमों में रिमांड न मंजूर होने के कारण अतीक के खिलाफ विवेचना लंबित थी। जबकि मुकदमों के ज्यादातर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। रिमांड मंजूर होने के बाद पुलिस ने तीनों ही मामलों में अतीक के खिलाफ चार्जशीट प्रेषित कर दी है। 

Charge sheet against Atik in three cases including double murder
prayagraj news : अतीक अहमद (फाइल फोटो)। - फोटो : prayagraj
रंगदारी के दो, गैंगस्टर के एक समेत चार मुकदमों में विवेचना जारी
अतीक के खिलाफ लंबित चल रहे मामलों में से कुल सात मुकदमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमांड मंजूर कराया गया था। इनमें से पांच मुकदमे धूमनगंज जबकि दो मुकदमे कैंट थाने से संबंधित हैं। न्यायालय से सभी मुकदमों में अतीक के खिलाफ वारंट भी जारी कराया गया था जिसे पुलिस ने गुजरात की अहमदाबाद जेल में जाकर तामीला भी करा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब अतीक के खिलाफ कुल चार मुकदमों में ही विवेचना शेष रह गई है। इनमें से दो मुकदमे रंगदारी मांगने व आपराधिक साजिश, एक मुकदमा गैंगस्टर व एक मुकदमा अन्य आरोपों से संबंधित है। 

अशरफ के खिलाफ जारी वारंट लेकर बरेली गई पुलिस
उधर अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के खिलाफ जारी वारंट का तामीला कराने धूमनगंज पुलिस की एक टीम बरेली जेल शनिवार को रवाना कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि टीम रविवार को जेल में पहुंचकर वारंट तामीला कराएगी। 2016 में धूमनगंज निवासी सूरजकली पर फायरिंग के मामले में दर्ज केस में तीन दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अशरफ का रिमांड लिया गया था। इसके साथ ही उसके खिलाफ वारंट भी जारी कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed