सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Chaudhary Rakesh Tikait said – Capitalists are running the government, farmers are being forced to sell their

Prayagraj : चौधरी राकेश टिकैत बोले- पूंजीपति चला रहे हैं सरकार, किसानों को जमीन बेचने के लिए किया जा रहा बाध्य

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 16 Jan 2026 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार

माघ मेले में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश की सरकार व्यापारी चला रहे हैं। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।

Chaudhary Rakesh Tikait said – Capitalists are running the government, farmers are being forced to sell their
चौधरी राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माघ मेले में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश की सरकार व्यापारी चला रहे हैं। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों के हित में ऐसा कानून बनाया जाए जिससे एमएसपी से नीचे कोई भी व्यापारी अनाज न खरीद सके। कहा कि सरकार के खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। खेती हमेशा से फायदे का सौदा रहा है। सरकार किसानों की जमीन को हड़पना चाहती है। कलम और कैमरे पर बंदूक का पहरा लगा है। 

Trending Videos


राकेश टिकैत ने कहा कि माघ मेले में हर वर्ष किसान पहुंचते हैं और स्नान करने के बाद पंचायत में रणनीति तय करते हैं। पंचायत में छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि सहित कई राज्यों से लोग आ रहे हैं। कहा कि सरकार यह साबित करने में लगी हुई है कि खेती-किसानी से नुकसान हो रहा है। इसलिए वह खेतों को बेचने के लिए दबाव बना रही है। फसल इतनी सस्ती कर दी गई है कि किसान यह मान लें कि खेती से कोई लाभ नहीं है और वह जमीन को बेच दें। 
विज्ञापन
विज्ञापन




किसान नेता ने कहा कि खेती किसानी कभी घाटे सौदा नहीं रहा है। यह सरकार की एक तरह से साजिश है। सरकार चाहती है कि अगर अनाज का मूल्य सही नहीं मिलेगा और किसानों की लागत नहीं निकलेगी वह खेती को घाटे का सौदा समझेंगे और जमीन को बेच देंगे। सरकार की पॉलिसी को समझने की जरूरत है। किसान यूनियन को कमजोर करने के लिए कई संगठन बना दिए गए हैं। सरकार की हमेशा से नीति रही है फूट डालो और राज करो। किसान यूनियन को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। सरकार व्यापारी चला रहे हैं जो दिखते नहीं हैं। देश को पहले हिंदू मुसलमान में बांटा अब किसानों को आपस में लड़ाकर उनकी लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा सके। 

किसानों को परेशान किया जा रहा है

राकेश टिकैत ने कहा कि माघ मेले में आयोजित किसान महापंचायत में आने वाले किसानों को परेशान किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ से आए किसानों को अलोपीबाग चुंगी से 200 मीटर दूर कार्यक्रम में आने के लिए नौ किलोमीटर घुमा दिया गया। मेले में भीड़ दिखाने के लिए किसानों और श्रद्धालुओं को इधर-उधर घुमाया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed