Prayagraj : खेत में पड़ा मिला युवक का शव, मां ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
सुबह ग्रामीणों एक युवक का शव खेत में पड़ा देखा तो खलबली मच गई। मृतक की मां ने उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। एसीपी फूलपुर विवेक यादव के साथ ही स्थानीय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार
सुबह ग्रामीणों एक युवक का शव खेत में पड़ा देखा तो खलबली मच गई। मृतक की मां ने उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। एसीपी फूलपुर विवेक यादव के साथ ही स्थानीय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की हत्या किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीपुर उसरी गांव का रहने वाला सुरेन्द्र कुमार पुत्र मियां दिन ईंट भट्टे पर मेहनत मजदूरी करता था। वह चार भाई और एक बहन क्रमशः राकेश, श्री राम, बच्चू और सुरेन्द्र तथा एक बहन कंचन हैं, जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक सुरेंद्र भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। परिजनों के मुताबिक सोमवार शाम वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने धान के खेत में युवक का शव देखा तो सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और सुरेंद्र के रूप में उसकी पहचान की। घटनास्थल पर जुटे लोगों के मुताबिक मृतक युवक के सिर और चेहरे तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान देखे गए।
मृतक की मां ने उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि युवक शराब का लती था। फिलहाल पुलिस हत्या के तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फूलपुर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छान-बीन में पुलिस जुटी है।
मृतक के परिजन उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फूलपुर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। -विवेक यादव, एसीपी फूलपुर।
फूलपुर में 5 दिन के अंदर दो हत्याओं से सहमे ग्रामीण
इसे फूलपुर पुलिस की नाकामी कहें या फिर लापरवाही। 5 दिन के अंदर फूलपुर में अज्ञात लोगों ने एक महिला समेत दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन फूलपुर पुलिस एक भी घटना का खुलासा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। अभी शुक्रवार को फूलपुर कोतवाली के अहियापुर गांव में सोते समय महिला सुशीला देवी 42 की लोहे की राड से सिर कूंचकर हत्या कर दी थी।अज्ञात लोगों द्वारा की गई इस हत्या का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि मंगलवार सुबह फूलपुर के मेहंदीपुर उसरी गांव के रहने वाले सुरेंद्र 23 पुत्र मिया दीन का शव धान के खेत में पड़ा मिला। परिजन बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ी, रोक पाने में असफल है फूलपुर पुलिस
इलाके में इन दिनों लूट और चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि फूलपुर पुलिस इलाके में हो रही संगीन आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। पखवाड़े भर के अंदर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में लूट और चोरी के आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का आरोप है कि पुलिस एक दो घटनाओं को छोड़कर पुलिस ने जहां रिपोर्ट नहीं लिखी, वहीं एक भी घटना का खुलासा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। उनका कहना है कि पुलिस का यही रवैया रहा तो यूनियन के पदाधिकारी इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।