Prayagraj : सीएम ग्रिड के प्रोजेक्ट मैनेजर पर जानलेवा हमला, सिर में लगे 14 टांके, क्षेत्रीय पार्षद पर आरोप
धूमनगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दिन दहाड़े सीएम ग्रिड के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र कुमार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सतेंद्र कुमार प्रीति बिल्ड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं।

विस्तार
धूमनगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दिन दहाड़े सीएम ग्रिड के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र कुमार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सतेंद्र कुमार प्रीति बिल्ड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। यह कंपनी सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत अंदर ग्राउंड विद्युतीकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौंदर्यीकरण और सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही है। सतेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे काम के दौरान कुछ लोगों के पानी के कनेक्शन टूट गए थे। इसी बात को लेकर दो दिन पहले उनके साथ गालीगलौज और अभद्रता की गई थी। उस दौरान उन्होंने कनेक्शन ठीक करा दिए थे।

आरोप है कि बृहस्पतिवार दोपहर को क्षेत्रीय पार्षद ने उन्हें फोन किया और एक अन्य व्यक्ति को कॉन्फ्रेंस में लेकर गालीगलौज करते हुए थोड़ी देर में देख लेने की धमकी दी। इसके आधे घंटे बाद ही छह से अधिक लोग ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस में घुस आए। उन्होंने उनका नाम लेते हुए बुलाया। उनके बोलते ही सभी ने हॉकी से हमला कर दिया। हमले में उनका सिर फट गया और एक हाथ टूट गया। दावा है कि सिर में 14 टांके लगे हैं। सभी हमलावर चेहरा ढके हुए थे। उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। धूमनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ राय ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर की पिटाई की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
कारोबारी के बेटे पर बरसाए लाठी-डंडे, पिस्तौल की बट से किया हमला
सिविल लाइंस स्थित पीवीआर के पीछे कारोबारी के बेटे शांतनु केसरवानी को घेरकर लाठी-डंडे और पिस्तौल की बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। इसकी कार पर ईंट-पत्थर बरसाए गए। जबरन 15 हजार रुपये छीनकर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अभिषेक पांडेय, शीबू केसरवानी, आशु जायसवाल, हर्ष पांडेय व चार अज्ञात पर केस दर्ज किया है। धूमनगंज के जयंतीपुर निवासी हार्डवेयर कारोबारी संजय केसरवानी के बेटे शांतनु केसरवानी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब 10:45 बजे सिविल लाइंस स्थित एक जिम से निकलने के बाद हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने दुकान पर अंडा खाने चला गया।
आरोप है कि तभी पहले से घात लगाकर खड़े आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से कार को चारों तरफ से घेर लिया। लाठी-डंडों से हमला किया गया। एक नकाबपोश ने पिस्तौल की बट से भी हमला किया। पीड़ित को कार से बाहर खींचकर पीटा जिससे वह खून से लथपथ हो गया। विरोध करने पर नकाबपोश व्यक्ति ने पिस्तौल सटा दी और गले से सोने की चेन व 15 हजार रुपये छीन लिए। धमकी दी गई कि 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं दोगे तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे। इसके बार पत्थरों से कार में तोड़फोड़ की। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।