{"_id":"68c515a1dad520ad1e04aea0","slug":"electric-bus-caught-fire-due-to-short-circuit-operation-of-other-buses-could-start-after-one-and-a-half-hour-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, डेढ़ घंटे देर से शुरू हो सका अन्य बसों का परिचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, डेढ़ घंटे देर से शुरू हो सका अन्य बसों का परिचालन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
नए यमुना पुल के पास इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाए चार्जिंग सेंटर में शुक्रवार रात 2:00 बजे के आसपास शार्ट सर्किट से एक बस में आग लग गई। आज जिस समय लगी उसे समय लगभग तीन दर्जन बसें सेंटर में चार्जिंग में लगी हुई थी।

नैनी के इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर ई बस में लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
नए यमुना पुल के पास इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाए चार्जिंग सेंटर में शुक्रवार रात दो बजे के आसपास शार्ट सर्किट से एक बस में आग लग गई। आज जिस समय लगी उसे समय लगभग तीन दर्जन बसें सेंटर में चार्जिंग में लगी हुई थी। बस से आग की लपेटे उठता देख वहां पर हड़कंप मच गया। चार्जिंग में लगाई गई सभी बसों को वहां से बाहर करते हुए इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची नैनी फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चार्जिंग स्टेशन के अंदर बस में आग लगने के कारण, शनिवार को अन्य रुटों की बसों का संचालन डेढ़ घंटे देर से चालू किया गया।

Trending Videos
बता दें कि शहर में शहर के विभिन्न रूटों पर बीते कई वर्षों से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए नए यमुना पुल के पास चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। शाम आठ बजे के बाद संचालन बंद होने पर सभी बसें यहां पर बनाए गए चार्जिंग सेंटर पर चार्ज की जाती हैं। शुक्रवार को भी बसों की चार्जिंग की जा रही थीं। इसी दौरान देर रात शॉर्ट सर्किट से एक बस में आग लग गई। बस से उठती आग की लपटों को देखकर सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी जानकारी चार्जिंग सेंटर पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस में आग लगने से मची अफरातफरी
बस में आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। तत्काल चार्जिंग सेंटर पर चार्ज में लगाई गई लगभग तीन दर्जन बसों को वहां से निकाल के सड़क पर खड़ा किया गया और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी नैनी ने बताया कि आग बुझाने के बाद बस के अंदर लगाई गई सारी बैटरी को बाहर निकाल कर उन्हें ठंडा किया गया। यह प्रक्रिया करते-करते सुबह के आठ बज गए। चार्जिंग सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों को सुबह पांच बजे उनके रूट पर भेज दिया जाता है, लेकिन बस में आग लगने के कारण, शनिवार को विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसें साढ़े छह बजे भेजी जा सकी।