{"_id":"68d3edd88ce309bd4104310e","slug":"finally-the-rape-accused-were-sent-to-jail-attempts-to-save-the-accused-failed-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Police : वाह रे पुलिस... आखिरकार दुष्कर्म के आरोपियों को भेजा जेल, आरोपियों को बचाने की कोशिशि नाकाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj Police : वाह रे पुलिस... आखिरकार दुष्कर्म के आरोपियों को भेजा जेल, आरोपियों को बचाने की कोशिशि नाकाम
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 24 Sep 2025 06:40 PM IST
सार
पुलिस अपनी हरकत से बाज नहीं आती है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पुलिस अफसरों की फटकार के बाद आखिरकार सराय ममरेज पुलिस को मुकदमें की धारा में बढ़ोत्तरी करते हुए दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजना ही पड़ा है।
विज्ञापन
गिरफ्तारी।
- फोटो : stock.adobe
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस अपनी हरकत से बाज नहीं आती है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पुलिस अफसरों की फटकार के बाद आखिरकार सराय ममरेज पुलिस को मुकदमें की धारा में बढ़ोत्तरी करते हुए दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजना ही पड़ा है।
Trending Videos
सराय ममरेज थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव की एक महिला कुछ दिन पूर्व अपने पति पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी कि उसके पति ने अपने सामने भाई और जीजा से दुष्कर्म कराता है। जिसके विरोध पर उसे मारता पिटता है। यहां तक की सभी ससुरालीजन उसे मार पीट कर ससुराल से भगा दिए हैं। इस प्रकरण की तहरीर पर सरायममरेज पुलिस ने महिला का मामूली धाराओं में मुकदमा लिखकर इतिश्री कर लिया था। लेकिन पीड़ित महिला सरायममरेज पुलिस से न्याय न मिलने पर वह पुलिस अफसरों के समक्ष गत दिनों आत्मदाह करने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर उच्च अधिकारियों ने महिला की तहरीर पर कार्रवाई का निर्देश दिया तो सरायममरेज पुलिस ने मुकदमा संख्या 0190 / 2025 में धारा 61(2)और 64(2)एम की बढ़ोतरी करके दुष्कर्म करने वाले भाई और उसके जीजा को 17 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर जहां जेल भेजा। वहीं आरोपित पति को पुलिस ने 21 सितंबर 2025 को अनुवा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस लापरवाही पूर्ण रवैया को लेकर स्थानीय पुलिस के प्रति लोगों में नाराजगी है।