{"_id":"68c3d019d720591b26046e4c","slug":"for-the-first-time-ssc-combined-graduate-level-examination-will-be-conducted-on-laptop-cgle-2025-from-today-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"SSC : पहली बार लैपटॉप पर होगी एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, सीजीएलई-2025 आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SSC : पहली बार लैपटॉप पर होगी एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, सीजीएलई-2025 आज से
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 12 Sep 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई)-2025 शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा में पहली बार लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाएगा। इस साल 28 लाख अभ्यर्थियों ने सीजीएलई के लिए आवेदन किया है।

SSC
- फोटो : ssc.gov.in.
विज्ञापन
विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई)-2025 शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा में पहली बार लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाएगा। इस साल 28 लाख अभ्यर्थियों ने सीजीएलई के लिए आवेदन किया है। एसएससी के चेयरमैन गोपालकृष्णन एस. की ओर से अभ्यर्थियों के लिए जारी संदेश में कहा गया है कि पहली बार एसएससी कोलकाता के चुनिंदा स्थानों पर लैपटॉप पर भी परीक्षा आयोजित करेगा। इस पहल का उद्देश्य परीक्षा संचालन में लचीलापन बढ़ाना है। उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत में सीजीएलई और अन्य टियर-2 परीक्षाओं को एक ही पाली में आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Trending Videos
आयोग ने परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए व्यापक व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्रों पर दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। किसी भी प्रकार का कदाचार, प्रतिरूपण या परीक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में घबराएं नहीं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में सिस्टम को तुरंत ठीक कर दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समय की कोई हानि न हो। सभी केंद्रों पर एसएससी के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और किसी भी चिंता की स्थिति में तुरंत उन्हें मामले की सूचना दे सकते हैं।
इसके अलावा एक फीडबैक पोर्टल भी शुरू किया गया है जिसे ssc.gov.in पर पोर्टल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है ताकि अभ्यर्थी अपने परीक्षा अनुभव सीधे आयोग के साथ साझा कर सकें। चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपनी तैयारी और कड़ी मेहनत पर भरोसा करते हुए आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ परीक्षा में शामिल हों।