सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Forgery: The game of imposing fake duty of TTE in Railways, CIT removed

फर्जीवाड़ा: रेलवे में टीटीई की फर्जी ड्यूटी लगाने का खेल, हटाए गए सीआईटी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 27 Jul 2021 11:22 PM IST
सार

  • प्रयागराज जंक्शन पर पिछले वर्ष से ही चल रहा था खेल, पीएमओ और रेलमंत्रालय में हुई शिकायत
दरअसल प्रयागराज जंक्शन स्थित सीआईटी लाइन में रोस्टर के जरिये ही टीटीई की ड्यूटी आदि लगाई जाती है। यहां यह जिम्मेदारी सीआईटी लाइन में तैनात सुरेंद्र कुमार पांडेय के पास काफी दिनों से है। पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के बाद जब रेल संचालन शुरू हुआ तो सीआईटी लाइन में तैनात कई टीटीई ड्यूटी पर वापस नहीं आए। जो टीटीई ड्यूटी पर वापस नहीं आए, उन सभी का फर्जी हस्ताक्षर रोस्टर पर हो गया।

विज्ञापन
Forgery: The game of imposing fake duty of TTE in Railways, CIT removed
demo pic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रयागराज जंक्शन पर रोस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर के जरिये कई टीटीई द्वारा ड्यूटी पर गए बगैर घर बैठे वेतन लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीएमओ और रेल मंत्रालय तक यह मामला पहुंचने के बाद रेलवे प्रशासन ने जंक्शन स्थित सीआईटी लाइन में कार्यरत एक सीआईटी को हटा दिया है। साथ ही इस पूरे मामले में जांच भी बैठा दी गई है। चर्चा है कि यह पूरा मामला विजलेंस के भी संज्ञान में है। 

Trending Videos


दरअसल प्रयागराज जंक्शन स्थित सीआईटी लाइन में रोस्टर के जरिये ही टीटीई की ड्यूटी आदि लगाई जाती है। यहां यह जिम्मेदारी सीआईटी लाइन में तैनात सुरेंद्र कुमार पांडेय के पास काफी दिनों से है। पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के बाद जब रेल संचालन शुरू हुआ तो सीआईटी लाइन में तैनात कई टीटीई ड्यूटी पर वापस नहीं आए। जो टीटीई ड्यूटी पर वापस नहीं आए, उन सभी का फर्जी हस्ताक्षर रोस्टर पर हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोप है कि इसकी एवज में उन सभी से पैसे लिए गए। यह मामला वाणिज्य विभाग के कुछ अफसरों के समक्ष भी आया, लेकिन विभाग द्वारा कार्रवाई न करने की वजह से रोस्टर में फर्जी हस्ताक्षर करने का खेल जारी रहा। विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने की वजह से इसकी शिकायत पीएमओ और रेलमंत्रालय से कर दी गई। चर्चा है कि तकरीबन 30 ऐसे टीटीई रहे जिनकी नियम विरुद्ध प्रतिदिन ड्यूटी एक ही ट्रेन में लगाई जाती है। सूत्रों के मुताबिक विजलेंस टीम भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

जंक्शन पर तैनात सुरेंद्र पांडेय के बैक स्टेटमेंट की कॉपी भी शिकायती पत्र में शामिल की गई है। इस मामले में एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा का कहना है कि सीआईटी लाइन में तैनात सुरेंद्र पांडेय की शिकायत सामने आने के बाद मंगलवार को ही उन्हें वहां से हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि सीनियर डीसीएम टू विपिन सिंह ने रोस्टर प्रणाली के डिजिटाइजेशन करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी सामने न आए।  वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि एनसीआर के आगरा, झांसी मंडल में भी इस तरह की शिकायत की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed