सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Hindus do not go to Mazar and Dargah, there is no Mazar or Dargah Guru place: Gajendra

मजार और दरगाह में न जाएं हिंदू, कोई भी मजार या दरगाह नहीं है गुरु स्थान : गजेंद्र

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 07 Jul 2022 07:18 PM IST
सार

  • विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर जताई चिंता
  • केसर भवन में कहा कि मजार और दरगाह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं
  • धमकी मिलने पर शिकायत करने के लिए जारी  किए हेल्प लाइन नंबर 

विज्ञापन
Hindus do not go to Mazar and Dargah, there is no Mazar or Dargah Guru place: Gajendra
केसर भवन में प्रेसवार्ता में बोलते विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र (बीच में) - फोटो : prayagraj
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती  के नूपुर शर्मा  को जान से मारने वाले बयान के बाद प्रयागराज पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री  पूर्वी यूपी गजेंद्र ने कहा कि हम हिंदुओं को मजार और दरगाह में जाने से बचना चाहिए। कोई भी मजार या दरगाह गुरु स्थान नहीं है। यह हमारी संस्कृति का भी हिस्सा नहीं है। ऐसे स्थानों पर हिंदुओं को जाने से बचना चाहिए। क्षेत्र संगठन मंत्री ने यह बातें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय केसर भवन में संवाददाताओं से हुई वार्ता में कही।
Trending Videos



क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि अजमेर शरीफ, बड़े सरकार और छोटे सरकार आदि मजार में हिंदु बिल्कुल भी न जाएं। इस दौरान उन्होंने देश के तमाम स्थानों पर हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले पर चिंता जताई। कहा कि उदयपुर के कन्हैया लाल, अमरावती में उमेश आदि की हत्या की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन



तमाम स्थानों पर हिंदू समाज की धार्मिक शोभा यात्राओं पर हमले किए जा रहे हैं। देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर भय का वातावरण बनाया जा रहा है। यह सब एक योजनाबद्ध तरीके से इस्लामिक कट्टरता को बढ़ावा देने का ही कुचक्र है। यहां तक कि वीडियो जारी कर देश के प्रधानमंत्री को भी धमकाने की कोशिश की जा रही है।

इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट नापसंद होने पर लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह देश की संप्रुभता एवं धर्मनिरपेक्षता को खुली चुनौती है। विहिप, बजरंग दल के साथ देश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
जिन्हें दी जा रही है

धमकी मिलने पर विहिप के हेल्प लाइन नंबर पर करें शिकायत
क्षेत्र संगठन मंत्री ने कहा कि तमाम हिंदुओं को धमकाया जा रहा है। उनसे आग्रह है कि वे निडरता पूर्वक उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से करें। संपूर्ण हिंदू समाज के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर खड़े हैं । इसके लिए संगठन ने प्रांत से लेकर प्रखंड तक योजना तैयार की है उसी क्रम में आज काशी प्रांत हेल्पलाइन नंबर 9198942004 जारी किया जा रहा है जिस पर ऐसी घटनाओं की जानकारी देकर सहायता प्राप्त किया जा सकता है ।

 

इन नंबर पर फोन कर कोई भी हिंदू मदद ले सकता है। यदि कोई धमकी भरा फोन करे या परेशान करें। तत्काल संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मदद करेंगे। पीड़ित को स्थानीय पुलिस व प्रशासन से संरक्षण व दोषी को सजा भी दिलाई जाएगी। 


काशी प्रांत 9198942004 
कानपुर प्रांत 9919517309
अवध प्रांत 9919888770 
गोरक्ष प्रांत  9511178248 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed