सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   If I could not find a place in the train, I booked a taxi for Delhi, huge crowd increased after Diwali.

प्रयागराज : ट्रेन में नहीं मिली जगह तो दिल्ली के लिए बुक करवा दी टैक्सी, दिवाली के बाद बढ़ी भारी भीड़

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 17 Nov 2023 12:13 PM IST
सार

भैया दूज मनाने के बाद बुधवार से ही दिल्ली रूट की ट्रेनों में खासी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के साथ वंदे भारत, राजधानी आदि ट्रेनों में अगले कई दिन लंबी प्रतीक्षा सूची है।

विज्ञापन
If I could not find a place in the train, I booked a taxi for Delhi, huge crowd increased after Diwali.
प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली मनाने के बाद वापसी करने वाले लोगों की भीड़ से प्रयागराज जंक्शन से विभिन्न स्थानों की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची हो गई है। दिल्ली रूट की स्थिति ज्यादा खराब है। ट्रेनों में जगह न मिलने से अब लोग टैक्सी का सहारा ले रहे हैं। अब राजरूपपुर के देव श्रीवास्तव का ही उदाहरण ले लें। नोएडा की एक कंपनी में कार्य करने वाले देव को दिल्ली के लिए कंफर्म बर्थ नहीं मिली तो उसने अपने दो और दोस्तों के साथ टैक्सी बुक करवा ली। देव को टैक्सी थोड़ी महंगी जरूर मिली, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने के लिए यह बेहतर विकल्प जरूर साबित हुई।

Trending Videos


भैया दूज मनाने के बाद बुधवार से ही दिल्ली रूट की ट्रेनों में खासी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के साथ वंदे भारत, राजधानी आदि ट्रेनों में अगले कई दिन लंबी प्रतीक्षा सूची है। पूरे नवंबर में दिल्ली व मुंबई रूट पर प्रयागराज से जाने वाली किसी भी ट्रेन में लोगों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है। हवाई किराया भी आसमान छू रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शांतिपुरम के मनीष शुक्ला ने बताया कि दिवाली पर दिल्ली से वह शेयरिंग टैक्सी से ही प्रयागराज आए थे। शनिवार को उन्हें वापस जाना है। अगर तत्काल का कंफर्म टिकट मिलता है तो ठीक है, अन्यथा वह वापस दिल्ली के लिए टैक्सी का ही रुख करेंगे। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली जा रही भीड़ का फायदा निजी बस ऑपरेटर भी उठा रहे है।


अमूमन स्लीपर बस से दिल्ली का किराया 800 से 1000 रुपये ही रहता है, लेकिन बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस से गई एक निजी बस संचालक ने लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए डेढ़ से ढाई हजार तक का किराया वसूला। इस बीच ट्रेनों में छठ की भी भीड़ बढ़ गई है। बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से ठसाठस होकर चल रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed