{"_id":"6505535aa4a6cd05900d0573","slug":"jhunsi-old-gt-road-will-be-20-feet-wide-hundreds-of-houses-will-come-in-jd-2023-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रयागराज : झूंसी की पुरानी जीटी रोड 20 फीट होगी चौड़ी, जद में आएंगे सैकड़ों मकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज : झूंसी की पुरानी जीटी रोड 20 फीट होगी चौड़ी, जद में आएंगे सैकड़ों मकान
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 16 Sep 2023 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) जोन संख्या-पांच के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से सड़क चौड़ीकरण को लेकर भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया। जद में आने वाले दुकान और मकान मालिकों को नोटिस देने का क्रम शनिवार को भी चलेगा।

हाईवे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाकुंभ-2025 को ध्यान में रखते हुए झूंसी की पुरानी जीटी रोड 20 फीट चौड़ी होगी। करीब पांच किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण की जद में सैकड़ों मकान आएंगे। शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) जोन संख्या-पांच के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से सड़क चौड़ीकरण को लेकर भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया। जद में आने वाले दुकान और मकान मालिकों को नोटिस देने का क्रम शनिवार को भी चलेगा।

Trending Videos
26 सितंबर तक नोटिस का जवाब लोगों से मांगा गया है। अक्तूबर माह से सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग और पीडीए ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू कर देगा। माघ मेले के दौरान झूंसी की पुरानी जीटी रोड पर भीषण जाम लग जाता है। माघ मेले की ओर जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से होकर पूर्वांचल के लाखों श्रद्धालु माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसके लिए सड़क को चौड़ा किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने से पहले सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले लोगों को ताकीद भी की जा रही है कि वे अपने निर्माण स्वयं हटा लें। अन्यथा कार्रवाई के दौरान जद में आने वाले निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। महाकुंभ से पहले झूंसी पुलिया से कटका तक जाने वाली पांच किमी लंबी सड़क को भी चौड़ा किया जाना है। यहां की सड़क 20 फीट चौड़ी होनी है।