{"_id":"672b77a3e62dc5126202e2d2","slug":"kinnar-akhara-will-expand-in-eight-countries-more-than-200-transgenders-will-join-kinnar-akhara-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahakumbh : आठ देशों में होगा किन्नर अखाड़े का विस्तार, 200 से अधिक ट्रांसजेंडर किन्नर अखाड़े में होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahakumbh : आठ देशों में होगा किन्नर अखाड़े का विस्तार, 200 से अधिक ट्रांसजेंडर किन्नर अखाड़े में होंगे शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 06 Nov 2024 07:35 PM IST
सार
यह जानकारी किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अपने शिष्य के आवास पर दी। महाकुंभ के तहत जूना अखाड़ा के नगर प्रवेश में शामिल होने के दूसरे दिन उन्होंने जूनागढ़ के महामंडलेश्वर गर्गाचार्य स्वामी महेंद्रानंद गिरि और जूनागढ़ की महामंडलेश्वर स्वामी जय अंबे गिरि के साथ अखाड़े के विस्तार और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की।
विज्ञापन
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, आचार्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
पंच दशनाम जूना अखाड़े से संबद्ध किन्नर अखाड़ा आठ देशों में विस्तार करने जा रहा है। महाकुंभ में आठ देशों के दो सौ से अधिक ट्रांसजेंडर किन्नर अखाड़े में शामिल होंगे। उन्हें धर्म -ध्वजा के नीचे संन्यास दीक्षा प्रदान की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। संन्यास दीक्षा ग्रहण करने के बाद यह ट्रांसजेंडर अपने-अपने देशों में किन्नर अखाड़े के लिए काम करेंगे।
Trending Videos
यह जानकारी किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अपने शिष्य के आवास पर दी। महाकुंभ के तहत जूना अखाड़ा के नगर प्रवेश में शामिल होने के दूसरे दिन उन्होंने जूनागढ़ के महामंडलेश्वर गर्गाचार्य स्वामी महेंद्रानंद गिरि और जूनागढ़ की महामंडलेश्वर स्वामी जय अंबे गिरि के साथ अखाड़े के विस्तार और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आचार्य महामंडलेश्वर ने बताया कि देश के सभी राज्यों में किन्नर अखाड़ा का गठन हो चुका है। सभी प्रदेशों में जगदगुरू,महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत, पीठाधीश्वर, श्रीमहंत बनाए जा चुके हैं। इस क्रम में अब मलयेशिया, थाईलैंड, बैंकाक, सिंगापुर, यूएसए, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस के दो सौ से अधिक ट्रांसजेंडर उनके संपर्क में हैं और वह अखाड़े में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे ट्रांसजेंडर चाहते हैं कि किन्नर अखाड़े का गठन विदेश में हो।
इस पर निर्णय लिया है कि महाकुंभ में सभी ट्रांसजेंडरों को बुलाया जाएगा। उनको किन्नर अखाड़ा दीक्षा प्रदान की जाएगी। आचार्य महामंडलेश्वर ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए किन्नर संत जोर शोर से लगे हैं।बड़ी संख्या में जो लोग सनातन धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में चले गए थे, उनकी वापसी भी हो रही है। घर वापसी करने वालों का किन्नर अखाड़े में स्वागत किया जा रहा है। जो जिस योग्य है उसको वैसी जिम्मेदारी भी दी जा रही है।