{"_id":"5c5d3453bdec224bbb209c62","slug":"kumbh-2019-kinnar-akhara-need-five-crore-rs-for-expand-ashram-infrastructure","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुंभ 2019: किन्नर अखाड़े को पांच करोड़ की जरुरत, सीएम योगी से मांगी मदद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुंभ 2019: किन्नर अखाड़े को पांच करोड़ की जरुरत, सीएम योगी से मांगी मदद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: shubham
Updated Fri, 08 Feb 2019 01:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुंभ मेले के मद्देनजर संतों के ठौर सहित अन्य सुविधाओं के लिए सरकार की ओर से संतों को दी गई आर्थिक मदद के क्रम में अब किन्नर अखाड़े ने भी सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग की है। किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात करके उन्हें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
पत्र के मुताबिक किन्नर अखाड़ा अपना विस्तार करना चाह रहा है। ऐसे में अन्य अखाड़ों की तर्ज पर किन्नर अखाड़े को भी पांच करोड़ की जरूरत है ताकि किन्नर समाज अपने आश्रम का निर्माण कर सके। किन्नर अखाड़े के गठन से अब किन्नर, समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं। इससे समाज और सनानत धर्म को मजबूती मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिनी शंख वादन
योग प्रतियोगिता 15 से सेक्टर बारह, संगम लोअर मार्ग स्थित किन्नर आर्ट विलेज में 15 फरवरी से तीन दिनी शंख वादन योग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के मुताबिक शंखनाद का उद्देश्य शंख को प्रत्येक हिंदू के घर-घर पहुंचाना है। लोग स्वयं शंख लेकर आएं। 14 फरवरी तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक के बीच पंजीकरण कराया जा सकता है।