{"_id":"5c5aa199bdec2259c0069bd1","slug":"kumbh-2019-pm-narendra-modi-brother-pankaj-did-sangam-bath-said-divya-kumbh-bhavaya-kumbha","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुंभ 2019ः पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज ने किया संगम स्नान, कहा-दिव्य है कुंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुंभ 2019ः पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज ने किया संगम स्नान, कहा-दिव्य है कुंभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 06 Feb 2019 02:33 PM IST
विज्ञापन
pankaj modi
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने मंगलवार को कुंभ नगरी की भव्यता देखी और पत्नी संग पुण्य कामना के साथ संगम स्नान किया। उन्होंने संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। पंकज मोदी मंगलवार की सुबह पत्नी संग कुंभ क्षेत्र पहुंचे।
Trending Videos
उन्होंने पत्नी संग संगम स्नान किया। परिवार की कुशल क्षेम और पुण्य की कामना से डुबकी लगाकर पूजन-अर्चन किया। वीआईपी घाट से पंकज मोदी परमहंस स्वामी अडग़ड़ानंद महाराज का आशीर्वाद लेने उनके सेक्टर 12 स्थित शिविर पहुंचे। स्वामी जी ने उन्हें यथार्थ गीता की प्रति देकर आशीष दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंकज मोदी यहां से पत्नी संग जूना अखाड़े के महामंलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि का आशीर्वाद लेने उनके शिविर पहुंचे। वहां कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने शिविर का भ्रमण भी किया। देर शाम वह गुजरात के लिए रवाना हो गए।