{"_id":"686cef0a76ff4da9470b1184","slug":"laborer-was-beaten-to-death-with-sticks-for-demanding-his-dues-in-prayagraj-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्राइवेट पार्ट पर वार... बकाया पैसा मांगने पर मजदूर को लाठियों से पीट कर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्राइवेट पार्ट पर वार... बकाया पैसा मांगने पर मजदूर को लाठियों से पीट कर मार डाला
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रयागराज के मझियारी गांव में बकाया पैसा मांगने पर मजदूर को लाठियों से पीट कर मार डाला। आरोपियों ने मजदूर के सीने, पेट व निजी अंगों पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

मऊआइमा के मझियारी गांव में राम कैलाश की हत्या के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रयागराज के मऊआइमा थाना इलाके की ग्राम सभा जोगीपुर के मझियारी गांव में पैसा मांगने गए राम कैलाश पटेल 45 वर्ष पुत्र छोटे लाल की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर सगे दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
गांव के रोहित कुमार और मोहित कुमार नागपुर में घरों के पेंटिंग का ठेके पर लेकर गांव के लोगों से पेंटिंग का काम करवाते हैं। जिसमें राम कैलाश पटेल भी पेंटींग का काम करता था।दो माह पूर्व बेटी की शादी के लिए राम कैलाश घर आ गया था और छोटी बेटी पूनम देवी की शादी की थी तब से वह इधर-उधर मजदूरी करता था।
पिता के मुताबिक, रोहित व मोहित दो दिन पहले नागपुर से गांव लौटे। इस पर सोमवार दोपहर मजदूरी का बकाया छह हजार रुपये मांगने राम कैलाश उनके पास गया। वहां पर उनके बीच नोकझोंक हो गई, जिसके बाद वह वापस लौट आया।
पिता का आरोप है कि वहां से आकर बेटा दरवाजे पर बैठा था तभी रोहित और मोहित लाठी-डंडा लेकर आए। उन्होंने रामकैलाश पर हमला कर दिया। वह घर के भीतर भागा तो आरोपी पीछे से आ गए और जबरन बाहर घसीटकर उस पर ताबड़तोड़ वार किए।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव के रोहित कुमार और मोहित कुमार नागपुर में घरों के पेंटिंग का ठेके पर लेकर गांव के लोगों से पेंटिंग का काम करवाते हैं। जिसमें राम कैलाश पटेल भी पेंटींग का काम करता था।दो माह पूर्व बेटी की शादी के लिए राम कैलाश घर आ गया था और छोटी बेटी पूनम देवी की शादी की थी तब से वह इधर-उधर मजदूरी करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता के मुताबिक, रोहित व मोहित दो दिन पहले नागपुर से गांव लौटे। इस पर सोमवार दोपहर मजदूरी का बकाया छह हजार रुपये मांगने राम कैलाश उनके पास गया। वहां पर उनके बीच नोकझोंक हो गई, जिसके बाद वह वापस लौट आया।
पिता का आरोप है कि वहां से आकर बेटा दरवाजे पर बैठा था तभी रोहित और मोहित लाठी-डंडा लेकर आए। उन्होंने रामकैलाश पर हमला कर दिया। वह घर के भीतर भागा तो आरोपी पीछे से आ गए और जबरन बाहर घसीटकर उस पर ताबड़तोड़ वार किए।
हमले में उसके सीने, पेट व निजी अंगों में गंभीर चोट पहुंची, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता का यह भी आरोप है कि आरोपी लाठी-डंडा गांव के ही जीतलाल के घर से लेकर आए थे।
सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के घर गई, लेकिन दोनों वहां नहीं मिले। एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक राम कैलाश चार भाइयों में सबसे छोटा था। चारों भाई अलग-अलग रहते हैं। पिता छोटेलाल के पास दो बीघा जमीन है, जिसका अभी बंटवारा नहीं हुआ है। मृतक की तीन बेटियां किरन, सोना और पूनम हैं, जिनकी शादी हो गई है। इसके अलावा दो बेटे सूरज (15) व सुजीत कुमार (10) हैं। राम कैलाश की मौत से बच्चों व पत्नी इसरौती देवी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
मृतक राम कैलाश चार भाइयों में सबसे छोटा था। चारों भाई अलग-अलग रहते हैं। पिता छोटेलाल के पास दो बीघा जमीन है, जिसका अभी बंटवारा नहीं हुआ है। मृतक की तीन बेटियां किरन, सोना और पूनम हैं, जिनकी शादी हो गई है। इसके अलावा दो बेटे सूरज (15) व सुजीत कुमार (10) हैं। राम कैलाश की मौत से बच्चों व पत्नी इसरौती देवी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।