सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   UPPSC Nodal officers' meeting will be held today regarding RO/ARO examination

UPPSC RO/ARO Exam: आरओ/एआरओ परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू, नोडल अफसरों की बैठक आज; सभी जिलों में होगी परीक्षा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 08 Jul 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
सार

बैठक में अफसरों को परीक्षा संबंधी प्रक्रिया और नए नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आयोग परीक्षा से 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी करेगा। परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

UPPSC Nodal officers' meeting will be held today regarding RO/ARO examination
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock

विस्तार
Follow Us

समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार को आयोग में सभी जिलों के नोडल अफसरों की बैठक बुलाई गई है। 27 जुलाई को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इतिहास की सबसे बड़ी प्रारंभिक परीक्षा का सफल आयोजन आयोग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बैठक में अफसरों को परीक्षा संबंधी प्रक्रिया और नए नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आयोग परीक्षा से 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी करेगा। परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 पिछले साल 11 फरवरी को प्रदेश में 58 जिलों के 2387 केंद्रों में हुई थी। आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 10,76,004 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली बार आयोग की किसी परीक्षा के लिए इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। यह परीक्षा डेढ़ साल बाद दोबारा आयोजित की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने केंद्र निर्धारण के नियमों में व्यापक परिवर्तन किया और यूपीपीएससी को भी प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप बदलना पड़ा। पहले प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते थे, लेकिन अब एक प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी ताकि पूरे तंत्र को परीक्षा की निगरानी में लगाया जा सके।

हालांकि प्रश्नपत्रों के प्रारूप में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, बल्कि दोनों प्रश्न पत्रों को अब एक प्रश्न पत्र में समायोजित कर दिया गया है। परीक्षा अब दो व एक घंटे की दो पालियों की जगह तीन घंटे की एक पाली में सुबह 9:30 से अपराह्न 12:20 बजे तक होगी। एक ही पेपर में सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिंदी के प्रश्न शामिल होंगे। इस बार प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र होंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी: सीएम योगी से मिले इसरो अध्यक्ष, राज्य के लिए अलग उपग्रह की संभावनाओं पर चर्चा; इन बातों पर सहमति

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed