सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Leopard stories are being reported from house to house, the issue was raised in the Dharma Darbar

Prayagraj : घर-घर तेंदुए का किस्सा, धर्म दरबार में उठा मुद्दा, शंकराचार्य से पूछा गया कैसे मिलेगी मुक्ति

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 15 Oct 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार

झूंसी इलाके में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। घर-घर उसके किस्से हैं। इस गांव तो कोई उस गांव में बता रहा है। हालत यहां तक पहुंच गई कि मंगलवार को पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से तेंदुए से छुटकारा पाने का उपाय पूछ लिया गया।

Leopard stories are being reported from house to house, the issue was raised in the Dharma Darbar
हरिश्चंद्र शोध संस्थान परिसर में गश्त कर तेंदुए के खोजबीन करते वन विभाग के लोग। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झूंसी इलाके में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। घर-घर उसके किस्से हैं। इस गांव तो कोई उस गांव में बता रहा है। हालत यहां तक पहुंच गई कि मंगलवार को पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से तेंदुए से छुटकारा पाने का उपाय पूछ लिया गया। फिलहाल, अभी वन विभाग को उसके ठिकाने की कोई ठोस जानकारी नहीं हो पाई है। प्रयास जारी है।

Trending Videos


छतनाग स्थित हरिश्चंद्र शोध संस्थान (एचआरआई) परिसर में शनिवार से तेंदुए का आतंक है। इसके साथ ही आसपास के गांवों में उसकी उपस्थिति बताई जा रही है। सोमवार की रात में भी एचआरआई परिसर में तेंदुए की चहलकदमी बताई गई। वन विभाग की टीम ने उसे दबोचने के लिए परिसर के भीतर दो पिंजड़े चार नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। ऐसी चर्चा रही कि तेंदुआ देर रात को परिसर की बाउंड्री कूदकर बाहर चला गया था लेकिन कुछ देर बाद वह फिर वापस परिसर में लौट आया। एचआरआई परिसर में सोमवार की रात राष्ट्रीय पक्षी मोर और वन बिज्जू को भी मारने की चर्चा रही। लेकिन वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की।

Leopard stories are being reported from house to house, the issue was raised in the Dharma Darbar
हरिश्चंद्र शोध संस्थान (एचआरआई) कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ। - फोटो : अमर उजाला।

सुरक्षाकर्मी ने तान दी बंदूक

बताया जाता है कि एचआरआई के सुरक्षाकर्मी ओपी यादव, जयप्रकाश शुक्ला और विपिन द्विवेदी ड्यूटी पर मौजूद थे। विपिन द्विवेदी के पास बंदूक और दो अन्य सुरक्षा कर्मी डंडे के साथ थे। रात तकरीबन 9:30 बजे तेंदुए को वॉच टावर 9:0 और 10:0 बजे के बीच देखा गया। उस वक्त एचआरआई के कुछ प्रशासनिक अफसर भी वहां मौजूद थे। तेंदुआ करीब आया तो सुरक्षाकर्मी विपिनने बंदूक तान दी। लेकिन वहां मौजूद प्रशासनिक अफसर ने गोली चलाने से उसे रोक दिया। इसी बीच चंद सेकंड में ही तेंदुआ आंखों से ओझल हो गया।

1008 बार शांति पाठ से चला जाएगा तेंदुआ

शिवगंगा आश्रम में पुरी शंकराचार्य से जब कुछ लोगों ने तेंदुए से मुक्ति की बात की उन्होंने कहा कि यज्ञोपवीत ब्राह्मण से 1008 बार शांति पाठ कराएं तो तेंदुआ अपने स्थान चला जाएगा। इस दौरान आश्रम में वन विभाग के फूलपुर रेंज के क्षेत्राधिकार लक्ष्मीकांत दुबे एवं उप क्षेत्राधिकार सत्येंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed