सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   murdered in Dhumanganj, dead bodies of father and two daughters found inside house, police reached the spot

Prayagraj: दो बेटियों की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पिता फांसी पर लटका, धूमनगंज में सनसनीखेज वारदात

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 08 Sep 2024 06:59 PM IST
सार

रविवार दोपहर में पत्नी बाजार चली गई। 2:30 बजे के करीब वापस आई तो दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार पुकारने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से किसी तरह भीतर झांक कर देखा जहां दोनों बेटियां खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ी मिली और पति फांसी पर लटका था।

विज्ञापन
murdered in Dhumanganj, dead bodies of father and two daughters found inside house, police reached the spot
धूमनगंज में घटना के बाद छानबीन करने पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धूमनगंज के रम्मन का पूरा में एक युवक ने सनसनीखेज वारदात अंजाम दी। पांच व तीन साल की दो मासूम बेटियों को चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटककर जान दे दी। पत्नी बाजार से वापस आई तो घटना की जानकारी हुई। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद फिलहाल घरेलू कलह में ही घटना अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Trending Videos


मनीष उर्फ लल्ला(33) मूल रूप से रम्मन का पूरा का रहने वाला था। वह घर से कुछ दूर पर ही पत्नी संगीता और दो बेटियों नैंसी(5) व खुशबू(3) साल के साथ विनोद कुमार के मकान में किराये पर रहता था। वह पेंटिंग व इलेक्टि्रशियन का काम करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पत्नी के मुताबिक, रविवार को मनीष घर पर ही था। उसे कपड़े लेने थे, ऐसे में दोपहर करीब एक बजे वह सुलेमसराय बाजार चली गई। लगभग एक घंटे बाद वापस आई तो दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला।

फोन भी बंद था। उसके जानकारी देने पर मकान मालिक व अन्य लोग जुट गए। किसी तरह खिड़की का शीशा तोड़कर देखा गया तो मनीष फंदे पर लटका था। दोनों बेटियां जमीन पर मृत पड़ी थीं। सूचना पर पहले डायल 112 और फिर स्थानीय पुलिस पहुंच गई।

murdered in Dhumanganj, dead bodies of father and two daughters found inside house, police reached the spot
धूमनगंज में घटना के बाद छानबीन करने पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।

एक साथ तीन मौतों की खबर पर फोरेंसिक टीम के साथ डीसीपी दीपक भूकर व कुछ देर बाद एडि. सीपी एन कोलांची भी आ गए। वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच दरवाजा तोड़कर पुलिस भीतर दाखिल हुई। जमीन पर मृत पड़ी दोनों बेटियों को चाकू से गोदकर बेरहमी से मारा गया था।

फंदे पर लटके मनीष के हाथ खून से सने थे और इससे साफ हो गया कि उसने ही बेटियों की हत्या की और फिर फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस को मौके पर ही चाकू पड़ा मिला और जांच पड़ताल के बाद तीनों शव मर्चरी भेजवा दिए गए।

murdered in Dhumanganj, dead bodies of father and two daughters found inside house, police reached the spot
घटना के बाद मौके पर छानबीन करने पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस ने कमरे की तलाशी भी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि पत्नी ने पूछताछ में यह बताया कि सुबह उसने मनीष को कागज पर कुछ लिखते हुए देखा था। उसने फिलहाल किसी झगड़े या विवाद की बात से इंकार किया। हालांकि मौका मुआयना व प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद आशंका यही है कि घरेलू कलह में ही मनीष ने इस घटना को अंजाम दिया।


दरवाजा भीतर से बंद था। परिस्थितिजन्य साक्ष्य से साफ है कि दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद पिता फांसी पर लटक गया। वजह क्या रही, इसका जवाब विस्तृत जांच पड़ताल व परिजनों से पूछताछ के बाद ही मिल सकेगा। - एन कोलांची, एडि.सीपी प्रयागराज

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed