सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   No decision could be taken on recruitment in the meeting of Education Service Selection Commission

UPESSC : शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में भर्तियों पर नहीं हो सका कोई निर्णय, प्रतियोगियों ने जताई निराशा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 30 Oct 2025 04:57 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बुधवार को बैठक में भर्ती परीक्षाओं और साक्षात्कार को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। बैठक में 60 आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति समेत रूटीन के कार्यों के प्रस्तावों को ही मंजूरी दी गई। इससे प्रतियोगियों में निराशा है।

विज्ञापन
No decision could be taken on recruitment in the meeting of Education Service Selection Commission
UPESSC - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बुधवार को बैठक में भर्ती परीक्षाओं और साक्षात्कार को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। बैठक में 60 आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति समेत रूटीन के कार्यों के प्रस्तावों को ही मंजूरी दी गई। इससे प्रतियोगियों में निराशा है। कार्यवाहक अध्यक्ष राम सुचित और कई सदस्यों ने दिवाली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री को साक्षात्कार एवं परीक्षा स्थगित करने से प्रतियोगियों में व्याप्त नाराजगी से भी अवगत कराया था।

Trending Videos

सदस्यों का यह भी तर्क है कि कार्यवाहक अध्यक्ष की अगुवाई में प्रक्रियागत भर्तियों को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बाबत शासन को पत्र लिखकर निर्देश मांगे जा चुके हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सदस्यों के इस रुख को देखते हुए बैठक से प्रतियोगियों में काफी उम्मीदें रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


माना जा रहा था कि बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार पर निर्णय लिया जा सकता है लेकिन इस बारे में शासन से कोई निर्देश नहीं आया। इसकी वजह से असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर किसी तरह के निर्णय नहीं लिए जा सके। अफसरों का कहना है कि अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। बैठक में आउट सोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। इसमें चतुर्थ श्रेणी, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती की जानी है।

प्राविधिक शिक्षा भर्ती परीक्षा 26 नवंबर को

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 के अंतर्गत 16 विषयों की लिखित परीक्षा 26 नवंबर को लखनऊ में दो पालियों में होगी। इसमें मुख्य विषयों के दो प्रश्नपत्र होंगे। इनके अलावा सामान्य हिंदी एवं सामान्य अध्ययन के सवाल होंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव गौरव रंजन श्रीवास्तव की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पहली पाली में सुबह नौ से 11:30 बजे तक सामान्य हिंदी एवं मुख्य विषय के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। इसमें सामान्य हिंदी के 25 तथा मुख्य विषय के 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नों के लिए तीन अंक निर्धारित किए गए हैं। इस तरह से 375 अंक के 125 प्रश्न होंगे। दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन एवं मुख्य विषयों के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। इसमें भी तीन-तीन अंक के सामान्य अध्ययन के 25 एवं विषय के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 2:30 से पांच बजे तक होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed