प्रयागराज : माफिया अतीक के दो गुर्गों के घर कुर्की का नोेटिस चस्पा, पांच करोड़ की रंगदारी में हैं वांछित
साथ ही फोन पर अतीक से बात कराई जिसने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। रुपये देने से इंकार करने पर अली व उसके साथियों ने जान से मारने का प्रयास किया। मामले में अली पर 50 जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है।

विस्तार
अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों पर एक बार फिर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के दो इनामियों फुल्लू और अमन के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी हो गया है। पुलिस ने यह नोटिस दोनों के घर पर चस्पा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तय समय पर दोनों हाजिर नहीं होेते तो कुर्की की कार्रवाई की अनुमति के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी।

जिस मामले में दोनों गुर्गों के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी हुआ है, उसमें अतीक के बेटे अली समेत कई अन्य लोग भी फरार हैं। 31 जनवरी को करेली में प्रापॅर्टी डीलर जीशान अहमद उर्फ जानू ने अली समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि अली ने अपने साथियों संग आकर उसका प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया।

दोनों आरोपियों पर घोषित हैं 25-25 हजार के इनाम
साथ ही फोन पर अतीक से बात कराई जिसने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। रुपये देने से इंकार करने पर अली व उसके साथियों ने जान से मारने का प्रयास किया। मामले में अली पर 50 जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है।
लगभग चार महीने बीतने के बाद भी फरार आरोपियों का सुराग नहीं मिलने पर अब पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत दो आरोपियों फुल्लू व अमन के खिलाफ कोर्ट से कुर्की का नोटिस जारी हुआ है। पुलिस ने इसका तामीला भी करा दिया है। करेली पुलिस का कहना है कि मामले में दो आरोपियों को अंतरिम जमानत मिल गई है। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।