Prayagraj : शास्त्री पुल पर भीषण हादसे में एक युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर, एक बाइक पर सवार थे सभी युवक
झूंसी थाना क्षेत्र के शास्त्री पुल पर रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में जख्मी चार युवकों में से एक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे।

विस्तार
झूंसी थाना क्षेत्र के शास्त्री पुल पर रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में जख्मी चार युवकों में से एक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस के साथ-साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंची और जख्मी युवकों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया था। हादसे के कारण शास्त्री पुल पर काफी देर तक खलबली मची रही। साथ ही जाम जैसे हालात भी बने रहे।

थाना क्षेत्र के चकहरिहर वन निवासी आकाश पासी (20) पुत्र राधेश्याम पासी, सूरज पासी (27) पुत्र बब्बू पासी निवासी कटका थाना झूंसी, आदर्श उर्फ सनी साहू (17) पुत्र दीपचंद साहू निवासी भागीपुर थाना सरायइनायत और डबलू पासी (19) पुत्र जीतलाल पासी निवासी चकहरिहर वन थाना झूंसी, मूल पता बसमेहटा थाना फूलपुर एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार की रात तकरीबन आठ बजे शहर से झूंसी लौट रहे थे। शास्त्री पुल पर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच पुल से होकर गुजर रहे राहगीर मौके पर ही रुक गए। घटना की जानकारी पुलिस के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को भी दी गई। सूचना पर चौकी इंचार्ज हरिशंकर मिश्रा एवं कमलेश पटेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल खून से लथपथ चारों युगों को 108 एंबुलेंस से एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। इनमें से आकाश पासी की सोमवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी। हादसे के कारण शास्त्री पुल पर काफी देर तक खलबली मची रही। साथ ही जाम जैसे हालात भी बन रहे।