सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   One youth died in a horrific accident on Shastri Bridge, three others are in critical condition

Prayagraj : शास्त्री पुल पर भीषण हादसे में एक युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर, एक बाइक पर सवार थे सभी युवक

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 20 Oct 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार

झूंसी थाना क्षेत्र के शास्त्री पुल पर रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में जख्मी चार युवकों में से एक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे।

One youth died in a horrific accident on Shastri Bridge, three others are in critical condition
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झूंसी थाना क्षेत्र के शास्त्री पुल पर रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में जख्मी चार युवकों में से एक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस के साथ-साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंची और जख्मी युवकों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया था। हादसे के कारण शास्त्री पुल पर काफी देर तक खलबली मची रही। साथ ही जाम जैसे हालात भी बने रहे।

Trending Videos

थाना क्षेत्र के चकहरिहर वन निवासी आकाश पासी (20) पुत्र राधेश्याम पासी, सूरज पासी (27) पुत्र बब्बू पासी निवासी कटका थाना झूंसी, आदर्श उर्फ सनी साहू (17) पुत्र दीपचंद साहू निवासी भागीपुर थाना सरायइनायत और डबलू पासी (19) पुत्र जीतलाल पासी निवासी चकहरिहर वन थाना झूंसी, मूल पता बसमेहटा थाना फूलपुर एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार की रात तकरीबन आठ बजे शहर से झूंसी लौट रहे थे। शास्त्री पुल पर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


हादसे में बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच पुल से होकर गुजर रहे राहगीर मौके पर ही रुक गए। घटना की जानकारी पुलिस के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को भी दी गई। सूचना पर चौकी इंचार्ज हरिशंकर मिश्रा एवं कमलेश पटेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल खून से लथपथ चारों युगों को 108 एंबुलेंस से एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। इनमें से आकाश पासी की सोमवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी। हादसे के कारण शास्त्री पुल पर काफी देर तक खलबली मची रही। साथ ही जाम जैसे हालात भी बन रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed