Prayagraj : एटीएस व ईवीएम गोदाम की जमीन कब्जाने पर प्रॉपर्टी डीलर समेत सात पर मुकदमा, माफिया अतीक करीबी था जैद
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व ईवीएम गोदाम की जमीन पर कब्जा करने के आरोप पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद खालिद समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

विस्तार
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व ईवीएम गोदाम की जमीन पर कब्जा करने के आरोप पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद खालिद समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कब्जा कर जमीन को रिश्तेदार समेत अन्य को बेच दिया गया। लेखपाल सुधीर कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

एफआईआर के मुताबिक, लेखपाल सुधीर ने बताया कि रसूलपुर-काशीपुर, उपरहार गांव में सार्वजनिक रास्ते और नाले की जमीन पर मोहम्मद जैद खालिद समेत अन्य ने कब्जा कर लिया। आरोप है कि एटीएस की जमीन पर रास्ता बनाकर प्लॉटिंग साइट से जोड़ दिया। इसके अलावा ईवीएम की जमीन को भी जैद ने अपने भाई जसीम अहमद, राहिल सिद्दीकी, महमूद अख्तर, अबू जैद, दिलशाद और धीरेंद्र प्रताप सिंह अन्य सहयोगियों की मदद से उस पर प्लॉटिंग करना शुरू कर दिया।
जांच रिपोर्ट में बताया गया कि जैद ने रसूलपुर-काशीपुर गांव में करीब 0.38 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी, लेकिन उसने 0.48 हेक्टेयर जमीन बेच दी है। लगभग 0.10 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन बेचकर लोगों से पैसा कमाया है। पता चला कि उक्त लोगों ने अन्य के साथ संग मिलकर जमीन खरीदी और उसको छोटे-छोटे टुकड़ों में प्लॉटिंग कर बेच दिया।
पीडीए से नहीं ली अनुमति
आरोप है कि जैद ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) से भी कोई आदेश नहीं लिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पूरामुफ्ती थाने में लेखपाल ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और अवैध कब्जा का मुकदमा दर्द कराया है। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
एटीएस के लिए जमीन का किया गया आवंटन
पुलिस मुताबिक, रसूलपुर-काशीपुर, उपरहार गांव में एटीएस के लिए जमीन का आवंटन किया गया है। आरोप है कि एटीएस की इसी जमीन पर रास्ता बनाकर आरोपियों ने प्लॉटिंग साइट से जोड़ दिया। लेखपाल की जांच में मामले का खुलासा हुआ। बता देंकि माफिया अतीक का जैद करीबी माना जा रहा हैं लेकिन वर्ष 2019 में जैद ने अतीक के खिलाफ अगवा कर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था।