सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Ram devotee Hanuman went to his fullest on the birth anniversary, Hanuman ji's court was decorated on the ban

Prayagraj : जयंती पर पूरे गए रामभक्त हनुमान, संगम तट पर सजा हनुमान जी का दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 19 Oct 2025 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार

संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर को हनुमान जयंती के मौके पर रविवार को भव्य तरीके से सजाया गया। आकर्षक झूमर, झालर और सुगंधित फूलों से पूरे परिसर को सजाया गया। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही।

Ram devotee Hanuman went to his fullest on the birth anniversary, Hanuman ji's court was decorated on the ban
कार्तिक मास के हनुमान जयंती पर श्री बड़े हनुमान मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर को हनुमान जयंती के मौके पर रविवार को भव्य तरीके से सजाया गया। आकर्षक झूमर, झालर और सुगंधित फूलों से पूरे परिसर को सजाया गया। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही। महंत बलवीर गिरि महाराज ने बजरंग बली की विशेष आरती उतारी। बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर परिसर में श्रीराम नाम जप, सुंदरकांड और श्री राम चरित मानस का पाठ कर मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना की। हनुमान जयंती के मौके पर पंच दिवसीय हनुमत महायज्ञ का रविवार को ही समापन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में साधु संतों और आचार्यों के साथ वेदपाठी ब्राह्मण और हनुमत भक्तों ने आहूतियां डालीं। वैदिक मंत्रों से पूरा संगम क्षेत्र भक्तिमय रहा।

Trending Videos


महंत बलवीर गिरि महाराज ने बताया कि वायु पुराण में उल्लेख है कि हनुमानजी ने चंद्र मास कार्तिक के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के दिन स्वाति नक्षत्र के मेष लग्न में मां अंजना के गर्भ से साक्षात भगवान शिव में हनुमानजी के रूप में अवतार लिया था। इसी लिए हनुमानजी को द्वादश रुद्र भी कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विधि विधान से किया गया हनुमानजी का अभिषेक

Ram devotee Hanuman went to his fullest on the birth anniversary, Hanuman ji's court was decorated on the ban
कार्तिक मास के हनुमान जयंती पर श्री बड़े हनुमान जी की विशेष आरती करते महंत बलवीर गिरि जी महाराज। - फोटो : अमर उजाला।

रविवार को ब्रह्म मुहुर्त में दूध, दही, शक्कर, पंचामृत, गंध, अष्टगंध, कुमकुम, भस्म, गंगा जल, तीर्थ जल, सुगंधित जल आदि द्रव्यों से रामभक्त हनुमानजी का अभिषेक किया गया। साथ ही 11 सौ कलशों के जल से हनुमानजी का अभिषेक वैद मंत्रोच्चार के बीच किया गया। श्री बडे़ हनुमान मंदिर पर हनुमानजी का जन्मोत्सव कार्तिक मास में ही मनाया जाता है। 

देर शाम तक लगी रही भक्तों की कतार

Ram devotee Hanuman went to his fullest on the birth anniversary, Hanuman ji's court was decorated on the ban
कार्तिक मास के हनुमान जयंती पर श्री बड़े हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। - फोटो : अमर उजाला।

श्री बड़े हनुमानजी मंदिर पर देर शाम तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। जयकारे गूंजते रहे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed