{"_id":"672cb591389793321107e5f9","slug":"onion-scored-a-century-in-many-markets-tomato-softened-cabbage-and-chilli-also-became-cheaper-2024-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Onion Rate : कई मंडियों में प्याज ने लगाया शतक, टमाटर में आई नरमी, गोभी और मिर्च भी हुई सस्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Onion Rate : कई मंडियों में प्याज ने लगाया शतक, टमाटर में आई नरमी, गोभी और मिर्च भी हुई सस्ती
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 07 Nov 2024 06:11 PM IST
सार
महाराष्ट्र में इस बार काफी बारिश हुई। वहां प्याज की काफी फसल खराब हो गई। आवक कम होने से खुदरा बाजार में प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। दिवाली के पूर्व बड़े आढ़तियों ने अनुमान लगाया था कि दस नवंबर के पहले फुटकर बाजार में प्याज का दाम सौ रुपये किलो हो जाएगा। ऐसा हुआ भी। 20 नवंबर तक दाम बढ़ने की संभावना है।
विज्ञापन
प्याज।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्याज की बढ़ती कीमतों ने आंखों में आंसू ला दिए हैं। शहर की कई फुटकर सब्जी मंडियों में प्याज की कीमत 100 रुपये किलो हो गई है। बड़े आढ़तियों का कहना है कि जब तक नई फसल नहीं आ जाती, तब तक इसके दाम बढ़ते रहेंगे।
Trending Videos
दरअसल, महाराष्ट्र में इस बार काफी बारिश हुई। वहां प्याज की काफी फसल खराब हो गई। आवक कम होने से खुदरा बाजार में प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। दिवाली के पूर्व बड़े आढ़तियों ने अनुमान लगाया था कि दस नवंबर के पहले फुटकर बाजार में प्याज का दाम सौ रुपये किलो हो जाएगा। ऐसा हुआ भी। 20 नवंबर तक दाम बढ़ने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि माह के आखिर तक प्याज की नई फसल आ जाने के बाद इसके दाम गिरने शुरू हो जाएंगे। मुंडेरा फल सब्जी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा ने बताया कि थोक में प्याज का रेट 45 से 55 रुपये किलो है। कहा कि नई प्याज आने के बाद इसके दाम घट सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर थोक में टमाटर के दाम घटने का फुटकर बाजार में भी असर दिख रहा है। शतक पार चुका टमाटर का रेट बुधवार को कई फुटकर सब्जी मंडियों में 60 से 80 रुपये प्रति किलो रहा। उधर थोक मंडी में गोभी का भी दाम हुआ है। मुंडेरा मंडी में 10 से 12 रुपये प्रति पीस गोभी बुधवार को बिकी। हालांकि, फुटकर विक्रेता अलग-अलग सब्जी मंडियों में गोभी प्रति पीस 25 से 40 रुपये में ही बेच रहे हैं।
इस बीच नेनुआ का दाम थोक में 25 रुपये किलो हो गया है। फुटकर में 40 से 50 रुपये किलो में इसे बेचा जा रहा है। वहीं हरी मिर्च का भी रेट फुटकर में अब 100 रुपये किलो से नीचे आ गया है। थोक में हरी मिर्च बुधवार को 30 रुपये किलो में बिकी।