सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Outpost in-charge suspended in the murder case of a roadways driver, DCP took action for negligence.

Prayagraj : रोडवेज चालक की हत्या के मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित, लापरवाही बरतने पर डीसीपी ने की कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 22 Oct 2025 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार

धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा में रोडवेज के संविदा चालक रावेंद्र की हत्या के मामले में डीसीपी ने टीपी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की है। 

Outpost in-charge suspended in the murder case of a roadways driver, DCP took action for negligence.
मुंडेरा में रोडवेज चालक की हत्या के बाद लोगों को समझाते डीसीपी सिटी मनीष शांडिल्य। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को गालीगलाैज व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के विवाद में पत्थरबाजी कर रोडवेज चालक रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू (40) की हत्या कर दी गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे डीसीपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं लापरवाही बरतने पर टीपी नगर चौकी प्रभारी राजेश कुमार चौबे को निलंबित कर दिया गया है।

Trending Videos


धूमनगंज थाना क्षेत्र के गांव नीमसराय निवासी रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू रोडवेज में संविदा पर ड्राइवर थे। भाई नरेंद्र कुमार उर्फ राजन पासी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1:15 बजे रावेंद्र मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप पर बस में तेल भरवाने गए थे। आरोप लगाया कि वहां घात लगाकर बैठे हसैनन, उसके भाई नुरैन, अली, कामरान, इरफान, हुसैन, कैफ समेत अन्य अज्ञात युवकों ने रावेंद्र से गालीगलौज शुरू कर दी। जातिसूचक शब्द कहकर उनके सिर पर पत्थर मार दिया और बोले कि इसे मार डालो। इसके बाद सभी ने मिलकर पत्थर बरसाए और भाई की हत्या कर दी। धूमनगंज थाना पुलिस ने दो भाईयों समेत 11 हमलावरों पर केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन







 

Prayagraj: मुंडेरा में रोडवेज कर्मचारी की सिर कूंचकर हत्या, शव सड़क पर रखकर चक्काजाम

पहले भी दी थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

नरेंद्र का आरोप है कि पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ धूमनगंज थाने में शिकायत दी थी लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो आज उनका भाई जिंदा होता। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

घटना के बाद पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। 43 सेकेंड के इस फुटेज में दिख रहा है कि रावेंद्र पर हमलावर पत्थरबाजी कर रहे हैं। एक पत्थर रावेंद्र की गर्दन के पास लगा, इसके बाद वह भागने लगे तो हमलावरों ने पीछे से एक और पत्थर मारा जो सीधे के उनके सिर पर लगा। इससे वह औंधे मुंह गिर पड़े और फिर दोबारा नहीं उठे। लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।

दो घंटे तक ठप रहा यातायात

हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने प्रयागराज-कानपुर हाईवे को जाम कर दिया। सड़क किनारे खड़े एक दो वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। सूचना पर धूमनगंज समेत आसपास के थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। हंगामा बढ़ता देख सुलेमसराय और ट्रांसपोर्ट नगर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। पूरे मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

शस्त्र लाइसेंस व मुआवजे की मांग

हत्या के बाद धूमनगंज बाजार की दुकानों के शटर गिरा दिए गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से मांग की गई कि हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। साथ ही परिवार को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस व मुआवजा दिया जाए। करीब दो घंटे हंगामे के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। पुलिस के साथ मिलकर पीएसी ने भी मोर्चा संभाला।

हमलावरों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं जो जगह-जगह दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में लापरवाही बरतने पर टीपी नगर चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। - मनीष शांडिल्य, डीसीपी नगर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed