सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Passengers assured that the train will reach Delhi on time; the Maha Kumbh plan was implemented and the crowd

Prayagraj:यात्रियों को दिलाया भरोसा, समय पर दिल्ली पहुंचाएगी ट्रेन, महाकुंभ वाला लागू किया प्लान तो संभली भीड़

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 26 Oct 2025 02:44 PM IST
सार

दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्री बैठ जाएं। यह समय से दिल्ली पहुंचेगी। शनिवार की रात यह एनाउंसमेंट प्रयागराज जंक्शन पर कई बार हुआ। आरपीएफ प्रभारी अमित मीणा लाउडस्पीकर से लेकर जंक्शन पर लगातार एनाउंसमेंट कर यात्रियों को भरोसा दिलाते रहे कि विशेष ट्रेन उन्हें समय पर नई दिल्ली पहुंचाएगी।

विज्ञापन
Passengers assured that the train will reach Delhi on time; the Maha Kumbh plan was implemented and the crowd
प्रयागराज जंक्शन पर प्रयागराज एक्सप्रेस में कतारबद्ध होकर प्रवेश करते यात्री। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्री बैठ जाएं। यह समय से दिल्ली पहुंचेगी। शनिवार की रात यह एनाउंसमेंट प्रयागराज जंक्शन पर कई बार हुआ। आरपीएफ प्रभारी अमित मीणा लाउडस्पीकर से लेकर जंक्शन पर लगातार एनाउंसमेंट कर यात्रियों को भरोसा दिलाते रहे कि विशेष ट्रेन उन्हें समय पर नई दिल्ली पहुंचाएगी। दिवाली, भैया दूज मनाने के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ वाला प्लान शनिवार को लागू किया गया। भीड़ प्रबंधन के लिए स्पेशल ट्रेन पहले से ही प्लेटफॉर्म पर लाकर खड़ी कर दी गई।

Trending Videos


यात्रियों को लाइन में लगाकर ट्रेन में चढ़ाया गया।दरअसल बृहस्पतिवार रात प्रयागराज एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ने के लिए मची अफरा तफरी और इमरजेंसी विंडो का शीशा उखड़ने और रेलिंग में लगी रॉड को टेढ़ा कर दिए जाने के मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो रेलवे बोर्ड ने इस मामले को संज्ञान में लिया। चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश उत्तर मध्य रेलवे के अफसरों को दिया। उनके आदेश के बाद शनिवार को ही प्रयागराज मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम समेत कई अफसर शनिवार को दिन भर जंक्शन पर ही डटे रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Passengers assured that the train will reach Delhi on time; the Maha Kumbh plan was implemented and the crowd
प्रयागराज जंक्शन पर प्रयागराज एक्सप्रेस में कतारबद्ध होकर प्रवेश करते यात्री। - फोटो : अमर उजाला।

महाकुंभ के भीड़ प्रबंधन का अनुभव शनिवार को प्रयागराज जंक्शन पर इस्तेमाल किया। महाकुंभ की तर्ज पर पहले से ही विशेष ट्रेनें तैयार रखीं गई। दिल्ली रूट की भीड़ बढ़ी तो विशेष ट्रेन को प्लेटफाॅर्म पर लगा दिया गया। ट्रेन रात सवा नौ बजे करीब एक हजार यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।

प्रयागराज एक्सप्रेस की रवानगी के दौरान भी यही व्यवस्था रही। लाइन में लगातार यात्रियों को चढ़ाया गया। एडीआरएम दीपक कुमार सीसीटीवी कक्ष से भीड़ का जायजा लेते रहे। स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह और स्टेशन मैनेजर दिलीप ठाकुर भी अपनी टीम के साथ यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने का सहयोग करते दिखे। इस दौरान जंक्शन पर रस्सा बांधकर यात्रियों को कतार में लगाया गया।

Passengers assured that the train will reach Delhi on time; the Maha Kumbh plan was implemented and the crowd
प्रयागराज जंक्शन पर प्रयागराज एक्सप्रेस में कतारबद्ध होकर प्रवेश करते यात्री। - फोटो : अमर उजाला।

हंडिया के राम सजीवन पाल ने बताया कि ऐसी ही व्यवस्था अगर हर रोज हो तो जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत नहीं आएगी। इसी तरह रामबाग के मनीष गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता जो दिल्ली स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करते हैं ने बताया कि पहली बार दिवाली के बाद ट्रेन में वह आसानी से चढ़ सके।

हर स्पेशल ट्रेन के लिए लगेंगे फ्लैक्स

प्रयागराज जंक्शन से विशेष ट्रेन का जब संचालन होता तो उस ट्रेन के लिए विशेष फ्लैक्स लगेंगे। इसमें ट्रेन का नंबर, गंतव्य स्थल, ट्रेन कब और किस स्टेशन पर पहुंचेगी, लाइव लोकेशन लिए एनटीईएस की जानकारी दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed