प्रयागराज : सड़क चौड़ीकरण को पीडीएकर्मियों ने नई झूंसी में लगाया लाल निशान, मची रही खलबली
तकरीबन पांच किलोमीटर लंबे सड़क के चौड़ीकरण की जद में सैकड़ों मकान और दुकान आ रहे हैं। दस दिन पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए पीडीए की जोन संख्या पांच के कर्मचारियों ने प्रभावित मकान मालिकों को नोटिस थमाई थी।

विस्तार
महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए झूंसी की पुरानी जीटी रोड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए बुधवार को पीडीएकर्मियों ने लाल निशान लगाया। इससे तोड़फोड़ की जद में आने वाले मकान मालिकों और दुकानदारों में खलबली मची रही। पुरानी जीटी रोड पर झूंसी पुलिया से लेकर बाजार तक 20-20 और उसके आगे 30-30 फीट सड़क चौड़ी होनी है।

तकरीबन पांच किलोमीटर लंबे सड़क के चौड़ीकरण की जद में सैकड़ों मकान और दुकान आ रहे हैं। दस दिन पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए पीडीए की जोन संख्या पांच के कर्मचारियों ने प्रभावित मकान मालिकों को नोटिस थमाई थी। इसी बीच बुधवार को झूंसी बाजार में सड़क के बीचों-बीच 20-20 फीट सड़क चौड़ीकरण के लिए लाल निशान लगाया गया। लाल निशान के लगाए जाने से प्रभावित होने वाले लोगों में खलबली मची रही।
महाकुंभ से पहले झूंसी पुलिया से कटका तक जाने वाले तकरीबन पांच किलोमीटर लंबी सड़क को भी चौड़ा किया जाना है। यहां की सड़क झूंसी पुलिस से नई झूंसी बाजार तक दोनों तरफ 20-20 फीट चौड़ी होगी। नई झूंसी बाजार ढाल केे पास से होगार्ड तिराहे और एलएमडी स्कूल तक 30-30 फीट सड़क को चौड़ा किया जाना है। अभी बेहद ही सकरी सड़क होनेे के कारण नई झूंसी मार्ग पर आए दिन जाम लगता है।
मकान मालिकों को थमाई गई नोटिस
माघ मेले के दौरान इस मार्ग पर जाम के झाम से श्रद्धालु परेशान हुए थे। महाकुंभ से पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए दस दिन पहले पीडीए कर्मियों ने मकान मालिकों को नोटिस थमाई थी। सभी से 26 सितंबर तक नोटिस का जवाब मांगा गया था। तारीख के गुजरने के बाद पीडीए विभाग आज से सक्रीय हो गया।
बुधवार को विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी नई झूंसी मार्ग पर पहुंचे तथा पुलिया के पास से बजार तक सड़क के बीचों-बीच से लाल निशान लगाए गए। इससे लोगों में खलबली मच गई। पीडीएकर्मियों के जाने के बाद लोग स्वयं फीता लेकर सड़क से अपने-अपने घरों तक 20-20 फीट की नाप करने लगे। हालांकि सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले कई मकान मालिक पहले ही अपने भवनों को ढहाने लगे हैं। पीडीएकर्मियों ने बताया कि अक्तूबर के मध्य तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिए जाएगा।
होमगार्ड तिराहे से कटका तक 40-40 फीट सड़क चौड़ीकरण का लोगों ने किया विरोध
महाकुंभ से पहले पुरानी झूंसी जीटी रोड मार्ग पर कई जगहों पर सड़क को आबादी के हिसाब से चौड़ा किया जाना है। एक तरफ जहां झूंसी बाजार में 20-20 फीट, एलएमडी स्कूल से होमगार्ड तिराहे तक 30-30 फीट सड़क चौड़ी होनी है। वहीं होमगार्ड तिराहे से कटका तक सड़क को 40-40 फीट तक चौड़ा करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसका प्रभावित होने लोग सख्त विरोध कर रहे हैं।
बुधवार को प्रभावित आशीष कुमार, सलमा बेगम, अमन कुमार, महेश प्रसाद, पप्पू सोनकर, कराली देवी, भारत सिंह यादव, लल्लू यादव, शिवबाबू केसरवानी, विजय, रामबाबू, महेश कुमार, सुग्गी लाल, घूरेलाल, मोहम्मद इदरिश आदि ने पीडीए के जोनल अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र सौंपा गया। इसके जरिए कहा गया कि हम सभी पुरानी नगर पंचायत के अंतर्गत पूर्वजों द्वारा बनाए गए मकान में रहते चले आ रहे हैं।
बताया कि कटका ग्रामसभा सीमा से गंगा घाट तक पुरानी जीटी रोड कहीं 75, 78 और 80 फीट तक पहले से चौड़ी है। ऐसे में होमगार्ड तिराहे से कटका गांव तक 40-40 फीट तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव कत्तई उचित नहीं है। लोगों ने यहां भी 30-30 फीट चौड़ीकरण किए जाने की मांग की है।