{"_id":"5be2eeedbdec22696a3ae388","slug":"prayagraj-crime-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिटायर आर्मी अफसर की पत्नी के सवा दो लाख उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिटायर आर्मी अफसर की पत्नी के सवा दो लाख उड़ाए
amar ujala
Updated Thu, 08 Nov 2018 06:05 PM IST
विज्ञापन
धोखाधड़ी
विज्ञापन
कैंट में रहने वाले रिटायर आर्मी अफसर की पत्नी को झांसा देकर साइबर शातिरों ने सवा दो लाख रुपये उड़ा दिए। फेसबुक पर उन्हें लॉटरी का झांसा दिया और इसके बाद रकम अपने खाते में जमा करा ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रीटा चैट्री कैंट के म्योराबाद स्थित आइवन विला में रहती हैं। उनके पति सेना के रिटायर अफसर हैं। पुलिस को शिकायत देकर रीता ने बताया है कि उनके पास फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आप की लॉटरी निकली है। मैसेंजर पर ही हुए चैट में दूसरी ओर से बताया गया कि वह अमेरिका में है और वहीं की एक कंपनी से लॉटरी निकली है।
रीटा लॉटरी के नाम पर झांसे में आ गई। जिसके बाद उनसे कई बार में 2.2 लाख रुपये खाते में जमा करा लिए गए। बाद में धोखे का पता चला तो उनके होश उड़ गए। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल में पता चला कि जिस खाते में रुपये जमा कराए गए वह कोलकाता का है। साथ ही जमा होने के कुछ देर बाद ही रकम निकाल ली गई। शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रहीहै।
Trending Videos
रीटा चैट्री कैंट के म्योराबाद स्थित आइवन विला में रहती हैं। उनके पति सेना के रिटायर अफसर हैं। पुलिस को शिकायत देकर रीता ने बताया है कि उनके पास फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आप की लॉटरी निकली है। मैसेंजर पर ही हुए चैट में दूसरी ओर से बताया गया कि वह अमेरिका में है और वहीं की एक कंपनी से लॉटरी निकली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रीटा लॉटरी के नाम पर झांसे में आ गई। जिसके बाद उनसे कई बार में 2.2 लाख रुपये खाते में जमा करा लिए गए। बाद में धोखे का पता चला तो उनके होश उड़ गए। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल में पता चला कि जिस खाते में रुपये जमा कराए गए वह कोलकाता का है। साथ ही जमा होने के कुछ देर बाद ही रकम निकाल ली गई। शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रहीहै।