सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj ignored again Mizoram capital did not get a stop

Prayagraj News : फिर प्रयागराज की अनदेखी, मिजोरम राजधानी का नहीं मिला ठहराव

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 12 Sep 2025 05:05 PM IST
विज्ञापन
सार

रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज की एक बार फिर अनदेखी की है। पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम के लिए रेलवे द्वारा पहली बार राजधानी एक्सप्रेस की शुरूआत की जा रही है।

Prayagraj ignored again Mizoram capital did not get a stop
मिजोरम राजधानी एक्सप्रेस। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज की एक बार फिर अनदेखी की है। पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम के लिए रेलवे द्वारा पहली बार राजधानी एक्सप्रेस की शुरूआत की जा रही है। इस ट्रेन का प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण शहर में ठहराव नहीं किया जा रहा है जबकि जमालपुर, मालदा टाउन, साहिबगंज जैसे छोटे स्टेशनों पर ठहराव होगा। प्रयागराज की अनदेखी पर भाजपा विधायक दीपक पटेल और हर्षवर्धन बाजपेयी ने हैरानी जताई है। इन विधायकों ने इस संबंध में रेलमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है। भारतीय रेल के नेटवर्क में पूर्वोत्तर भारत का मिजोरम राज्य जुड़ने जा रहा है। इसकी राजधानी आईजोल के सैरांग से दिल्ली आनंद विहार के बीच राजधानी एक्सप्रेस की शुरूआत 13 सितंबर से की जा रही है।

loader
Trending Videos


13 सितंबर को राजधानी एक्सप्रेस का संचालन विशेष ट्रेन के रूप में होगा जबकि 19 सितंबर से इसका सैरांग से प्रत्येक शुक्रवार को नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। 21 सितंबर से प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन आनंद विहार से चलेगी। ट्रेन का प्रयागराज में दोनों ओर से रेलवे प्रशासन ने ठहराव नहीं किया है। यह हाल तब है जब प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे, केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन आदि का मुख्यालय है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भी प्रयागराज में है। रेलवे की दृष्टि से प्रदेश में प्रयागराज जितना समृद्ध है उतना कोई अन्य स्टेशन नहीं है। इसके पूर्व अगरतला राजधानी और सियालदाह राजधानी का भी रेलवे ने यहां ठहराव नहीं दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


विधायक दीपक पटेल ने कहा कि सैरांग राजधानी का प्रयागराज में ठहराव होना चाहिए। हम सभी को उम्मीद थी कि मिजोरम से प्रयागराज का सीधा रेल संपर्क हो जाएगा लेकिन रेलवे बोर्ड ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। रेलमंत्री को पत्र भेजा जाएगा। विधायक हर्ष बाजपेयी ने कहा कि न्यू बोगाईगांव, न्यू कूचबिहार, मालदा टाउन, जमालपुर आदि रेलवे स्टेशनों के मुकाबले प्रयागराज ज्यादा महत्वपूर्ण शहर है। कहा कि प्रयागराज में ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री को पत्र भेजेंगे।

इन स्टेशनों पर होगा सैरांग राजधानी का ठहराव

बैराबी, हाईलाकांदि, बदरपुर जंक्शन, न्यू हाफलोंग, होजाई, रंगिया जंक्शन, बारपेटा रोड, न्यू बोगाई गांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन।

देरी से आएंगी नाॅर्थ ईस्ट, मुरी, नेताजी एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनें

प्रयागराज-कानपुर रेलखंड स्थित कटोघन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से 13 से 26 सितंबर तक नाॅर्थ ईस्ट, मुरी और नेताजी एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनें देरी से प्रयागराज पहुंचेंगी। इन रेलगाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जाएगा। यह लेटलतीफी 20 से 70 मिनट तक हो सकती है। ट्रेन संख्या 22308/12308 बीकानेर-हावड़ा, 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस, 12506 नाॅर्थ ईस्ट एक्सप्रेस फतेहपुर से खागा के बीच 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22 और 26 सितंबर को 20 मिनट और 23 सितंबर को 50 मिनट के लिए रोकी जाएगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा 14, 17, 21 सितंबर को 30 मिनट, 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 22 सितंबर को 30 मिनट फतेहपुर-सतनरैनी के बीच एवं 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस 23 सितंबर को फतेहपुर-रसूलाबाद के बीच 65 मिनट, 12312 नेताजी एक्सप्रेस, 18102 मुरी एक्सप्रेस एवं 15484 महानंदा एक्सप्रेस 23 सितंबर को 70-70 मिनट के लिए रोकी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed