{"_id":"695255afb9f0ce8c8d0bfb8d","slug":"prayagraj-magh-mela-drm-examines-railway-preparations-cctv-cameras-to-be-increased-in-holding-area-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Magh Mela : डीआरएम ने परखी रेलवे की तैयारी, होल्डिंग एरिया में बढ़ेंगे सीसीटीवी कैमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj Magh Mela : डीआरएम ने परखी रेलवे की तैयारी, होल्डिंग एरिया में बढ़ेंगे सीसीटीवी कैमरे
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:49 PM IST
सार
माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीआरएम वाराणसी आशीष जैन ने रविवार को प्रयागराज रामबाग और झूंसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। दोनों ही स्टेशनों के होल्डिंग एरिया में उन्होंने सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
डीआरएम आशीष जैन ने बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीआरएम वाराणसी आशीष जैन ने रविवार को प्रयागराज रामबाग और झूंसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। दोनों ही स्टेशनों के होल्डिंग एरिया में उन्होंने सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
बनारस से विंडो ट्रेलिंग करते हुए झूंसी रेलवे स्टेशन पहुंचे और मेला यात्रियों की अनुमानित संख्या के अनुरूप यात्री सुविधाएं, दैनिक यात्रियों के लिए सामान्य आवागमन तथा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने झूंसी स्टेशन पर माघ मेला के परिप्रेक्ष्य में चल रहे विभिन्न कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही झूंसी स्टेशन पर ड्यूटी में कर्मचारियों को मिलने वाले कंबल, चादर और बेड रोल को भी देखा। इसके बाद वह मेला कंट्रोल रूम को देखते हुए प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचे। एडीआरएम अजय सिंह के साथ उन्होंने रामबाग स्टेशन के प्लेटफाॅर्म, यात्री आश्रय स्थल, फुट ओवर ब्रिज, प्रतीक्षालय, यूटीएस व पीआरएस, टिकट काउंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान डाॅ. नीरज कुमार, विकास कुमार सिंह, आयुष कुमार सिंह, अभिषेक राय, अनुभव पाठक, एस रामाकृष्णन, रजत प्रिय आदि रहे।
