Prayagraj : लाइव वीडियो में सल्फास पीकर युवक बोला, पहले नौकरी से निकाला, अब मांग रहे पैसे
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के सुरक्षा गार्ड रहे विपिन शुक्ल ने 17 दिसंबर को जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने नौकरी के नाम पर कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
विस्तार
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के सुरक्षा गार्ड रहे विपिन शुक्ल ने 17 दिसंबर को जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने नौकरी के नाम पर कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कहा कि पहले नौकरी से निकाल दिया और अब दोबारा रखने के लिए पैसा मांगा जा रहा है। नवाबगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 13 मिनट 48 सेकेंड के वीडियो में विपिन कहता है कि मैं सल्फास खाकर सुसाइड करने जा रहा हूं। आरोप लगाया कि उसकी मौत का जिम्मेदार संस्थान के कुछ लोग है। कहा कि, उसने 12 साल नौकरी की, लेकिन पिछले छह महीने से मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है। एक लोग के द्वारा युवतियों से छेड़खानी की जा रही थी, इसकी शिकायत की तो उसे कंपनी से निकाल दिया गया। बाद में नौकरी लगवाने के एवज में रुपये मांगा जाने लगा।
कर्ज लेकर पहले 30 हजार, 20 हजार और 20 और फिर 50 हजार रुपये दिए। घर का अकेला कमाने वाला हूं। बहन की शादी में पांच-छह लाख का कर्ज हो गया। हिम्मत टूट गई है। हालात बहुत खराब है। आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने एफिडेविट बनवाकर जमा करने को कहा है, लेकिन इसके बाद भी समस्या खत्म नहीं हुई। नौकरी के लिए मुझे मेरठ भेजा गया। एक लोग का नाम लेते हुए कहा कि उसने बोला उसे कुछ नहीं पता और ज्वाइन करने के लिए एक और लोग से बात करने को कहा गया।
इकलौते बेटे की मौत है, आरोपियों पर कार्रवाई हो...
नवाबगंज के कस्तूरीपुर हुलासी का पूरा निवासी अंजली ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर की शाम विपिन ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 18 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मृत्यु के समय विपिन का मोबाइल लॉक था। बाद में फोन खुलवाने पर उसमें एक लाइव वीडियो मिला। पिता रामकैलाश शुक्ला ने बताया कि विपिन घर का इकलौता बेटा था। वह एमएनएनआईटी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। लेकिन कुछ लोगों की वजह से उसने अपनी जान गवां दी। आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उनको इंसाफ मिल सके। वहीं, नवाबगंज थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। घटना की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
