प्रयागराज : पाबंदियों संग आज से खुलेंगे बाजार, लागू रहेगी साप्ताहिक बंदी
- करीब एक महीने बाद सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें
- प्रयागराज में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 600 के नीचे होने के क्रम लिया गया निर्णय
विस्तार
करीब एक महीने बाद जिले में बाजार मंगलवार से खुलेंगे। कुछ पाबंदियों के साथ सुबह सात से शाम सात बजे के बीच बाजार खोलने की अनुमति दी गई है। शर्तों के साथ आवागमन की सुविधा समेत कई अन्य छूट भी दिए गए हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। जिले में कोविड-19 के संक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है। इसी क्रम में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सोमवार को यह आदेश जारी किया लेकिन कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी।
शासन की ओर से रविवार को ही 56 जिलों में कोरोना कफ्र्यू में छूट का आदेश दिया गया था। ये वे जिले हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 600 से नीचे आ गई है। प्रयागराज में रविवार को 640 सक्रीय मरीज थे। इसकी वजह से यह छूट वाले जिलों की सूची में शामिल नहीं रहा लेकिन सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार मरीजों की संख्या घटकर 554 रह गई। इसके बाद शासन के निर्देश के क्रम में डीएम ने यहां भी कफ्र्यू में छटट का आदेश जारी कर दिया।
डीएम का कहना है कि सभी बाजारों में कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करना होगा। शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। यानी, शुक्रवार शाम सात से सोमवार सुबह सात बजे कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा। डीएम ने बताया कि इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। साथ ही सफाई अभियान चलाया जाएगा। उनका कहना है कि सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी।
अनलॉक के प्रमुख बिंदु
- कोरोना अभियान से जुड़े कार्यालयों में 100 फीसदी उपस्थिति रहेगी
- सरकारी कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे
- खुल सकेंगे निजी संस्थान लेकिन वर्क फ्रॉम को किया जाएगा प्रोत्साहित
- सरकारी निजी कार्यालयों में गठित करना होगा कोरोना हेल्प डेस्क
- औद्योगिक इकाइयां पहले की तरह खुली रहेंगी
- यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं एंटीजन टेस्ट करानी होगी
- स्कूल-कालेज बंद रहेंगे, ऑनलाइन पढ़ाई हो सकेगी
- धार्मिक स्थलों पर अधिकतम पांच लोग जा सकेंगे
- कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पूल आदि बंद रहेंगे
- भीड़भाड़ वाले स्थानों की सब्जी मंडिया खुले स्थानों पर स्थानांतरित होंगी
- दो पहिया वाहन एवं तीन टेंपों में दो बैठ सकेंगे
- ई-रिक्शा पर चालक समेत तीन तथा कार में चार लोग बैठ सकेंगे
- रेस्टोरेंट से होम डिलेवरी की छूट होगी, हाईवे पर ढाबे आदि खुलेंगे
- मांस, मछली, अंडे की दुकानें खुलेंगी
- सुपर मार्केट खुलेंगे लेकिन शॉपिंग माल पूरी तरह से बंद रहेंगे
- सरकारी और निजी निर्माण कार्यों को मिली अनुमति