सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj murder case NTPC employee killed by young man from Mumbai who was a former acquaintance of his wife

UP: मुंबई से पत्नी के पूर्व परिचित युवक ने कराई थी एनटीपीसी कर्मचारी की हत्या; इस वजह से खुन्नस रखता था कातिल

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 13 May 2025 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रयागराज में एनटीपीसी कर्मचारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुंबई से पत्नी के पूर्व परिचित युवक ने हत्याकांड की साजिश रची थी। उसने अपने भाई से एनटीपीसी कर्मचारी की हत्या कराई। आरोपी अपने भाई को व्हाट्सएप कॉल पर निर्देश देता रहा।

Prayagraj murder case NTPC employee killed by young man from Mumbai who was a former acquaintance of his wife
मृतक का फाइल फोटो और आरोपी - फोटो : पुलिस
loader

विस्तार
Follow Us

प्रयागराज के करछना में शादी में शामिल होने ससुराल आए रायबरेली स्थित एनटीपीसी के संविदाकर्मी धीरज मिश्र (30) की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। धीरज की हत्या उसकी पत्नी के पूर्व परिचित युवक ने कराई थी। 
विज्ञापन
Trending Videos


मुंबई में बैठकर उसने साजिश रची और फिर अपने भाई व उसके एक दोस्त से वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दोनों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एमपी के सीधी जिला थाना इमलिया निवासी मेढवली गांव निवासी धीरज की पांच मई की रात घर से बुलाकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव करछना के बबुरा नटका गांव स्थित ससुराल से सात किमी दूर स्थित डीहा नहर में मिला था। 

सिर के पीछे गहरे जख्म के निशान थे। 2016 में उनकी शादी में हुई थी और ससुराल पक्ष में आयोजित शादी में शामिल होने ही वह आए थे। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र ने बताया कि मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई गई तो पता चला कि उनकी आखरी बार गांव के ही धीरज उर्फ अवनीश से बात हुई। 

संपर्क करने पर धीरज उर्फ अवनीश ने बताया कि वह मुंबई में है। घटना के संबंध में कोई जानकारी होने से उसने इनकार किया। मैनुअल और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई तो धीरज के भाई विपिन का नाम सामने आया।

 

हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो विपिन पहले घटना के संबंध में कोई जानकारी होने से इन्कार करता रहा। घटना वाली रात मोबाइल की लोकेशन निकलवाई गई तो पता चला की जहां मृतक का शव मिला, वह भी उस स्थान के आसपास ही था। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल ली।

व्हाट्सएप पर कदम दर कदम देता रहा निर्देश 
पुलिस के मुताबिक, बकौल विपिन घटना वाली शाम 7:00 बजे के करीब भाई से फोन पर बात होने के बाद एनटीपीसी कर्मी से गोशाला पर उससे मिलने पहुंचा। वहां पहले उसने उसे 20 हजार रुपये थमा दिए। वह नोट गिनने लगा और इसी दौरान पीछे से उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। वह मुंह के बल जमीन पर गिरा तो पीठ व गर्दन पर भी कई वार किए।

इस दौरान भाई धीरज व्हाट्सएप कॉल पर उसे निर्देश देता रहा। भाई के कहने के मुताबिक ही उसने एक दोस्त की मदद से शव नहर में फेंक दिया और फिर बाइक कुछ दूर पर ले जाकर लावारिस हाल में छोड़कर भाग निकला।

पैसे देने के बहाने बुलाया 
पुलिस के मुताबिक, विपिन ने पूछताछ में बताया कि उसने इस हत्याकांड को अपने भाई धीरज उर्फ अविनाश के कहने पर अंजाम दिया। बताया कि उसका भाई मृतक की पत्नी को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था। उसके पति के रहते यह संभव नहीं था, इसलिए उसने उसकी हत्या की साजिश रची। गांव आने-जाने के दौरान महिला के पति धीरज मिश्र से जान-पहचान बढ़ा ली और उससे बातचीत करने लगा। उससे एक गाय का सौदा भी किया, जिसका पैसा देना बकाया था। 
 

कुछ समय पहले भाई मुंबई चला गया। उधर, चार मई को ससुराल आने के दौरान एनटीपीसी कर्मी ने फोन कर भाई से बकाया रुपये मांगे तो साजिश के तहत उसने उसे गोशाला पर पहुंचने को कहा। साथ ही उसे फोन कर कहा कि जैसे ही एनटीपीसी कर्मी वहां पहुंचे, वह उसकी हत्या कर दे। बकौल विपिन, उसने बिल्कुल ऐसा ही किया। 

 

पत्नी की भूमिका की जांच जारी 
पुलिस अफसरों का कहना है कि इस घटना में मृतक की पत्नी की भूमिका की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी व उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट खंगाली जा रही है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल उसके दोस्त और साजिश रचने के आरोपी उसके भाई धीरज उर्फ अविनाश की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हाईवे पर हैवानियत और हत्या: रात 3 बजे से सुबह छह तक दरिंदगी, इस समय सहेली को फेंका; पीड़िता ने बताई पूरी कहानी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed