{"_id":"6947cf00c086af1148054142","slug":"prayagraj-news-son-kills-father-over-animal-feed-dispute-fir-registered-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News : पशुओं को चारा डालने के विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj News : पशुओं को चारा डालने के विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, एफआईआर दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 21 Dec 2025 04:12 PM IST
सार
बारा थाना क्षेत्र के सीधीकट गांव में बेटे की पिटाई से घायल पिता की अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार की रात में मवेशियों को चार डालने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया था। बेटे ने लाठी से पिता के सिर पर वार कर दिया।
विज्ञापन
हत्या।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बारा थाना क्षेत्र के सीधीकट गांव में बेटे की पिटाई से घायल पिता की अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार की रात में मवेशियों को चार डालने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया था। बेटे ने लाठी से पिता के सिर पर वार कर दिया। परिजनों ने उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के अनुसार बारा थाना क्षेत्र के पंडित का पूरा सीधीकट गांव निवासी राम बहादुर (65) का शनिवार देर शाम बेटे रामबाबू से पशुओं का चारा डालने के लिए विवाद हो गया। इसी दौरान बेटे रामबाबू ने घर में रखी लाठी से पिता के सिर में प्रहार कर दिया। लाठी के प्रहार से बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल हालत में बुजुर्ग को परिवार के लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार को सुबह राम बहादुर की सांसें थम गईं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के अनुसार बारा थाना क्षेत्र के पंडित का पूरा सीधीकट गांव निवासी राम बहादुर (65) का शनिवार देर शाम बेटे रामबाबू से पशुओं का चारा डालने के लिए विवाद हो गया। इसी दौरान बेटे रामबाबू ने घर में रखी लाठी से पिता के सिर में प्रहार कर दिया। लाठी के प्रहार से बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल हालत में बुजुर्ग को परिवार के लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार को सुबह राम बहादुर की सांसें थम गईं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
