सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj's answer to Rahul's tick talk, made Tanatan app

प्रयागराज के राहुल केशरवानी का टिक टॉक को जवाब, बनाया टनाटन ऐप

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 03 Jan 2021 12:42 AM IST
विज्ञापन
Prayagraj's answer to Rahul's tick talk, made Tanatan app
एप्स - फोटो : getty
विज्ञापन
कुछ महीने पहले जब केंद्र सरकार ने टिक टॉक समेत तमाम चाइनीज ऐप को बैन किया तो सोशल मीडिया पर सक्रिय तमाम युवा निराश हो गए। हालांकि जल्द ही टिक टॉक का तोड़ निकाल लिया गया और कई ऐप लांच किए गए। लेकिन जिस एप को सबसे ज्यादा सफलता मिली वह ‘टनाटन’ एप रहा। यह उपलब्धि आई प्रयागराज के राहुल केसरवानी के खाते में।
loader
Trending Videos


आलम यह है कि कोरोना संक्रमण काल में राहुल के ‘टनाटन’ एप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। जिले के बारा तहसील के एक साधारण परिवार के राहुल आज इंटरनेट की दुनिया पर छा गए हैं। फिलहाल राहुल की स्टार्टअप कंपनी में कई बड़ी कंपनियां निवेश करने जा रही हैं। राहुल के परिवार वाले बहुत खुश हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राहुल बारा तहसील के गोबरा तहरार गांव के रहने वाले हैं। पिता गुरु प्रसाद केसरवानी किराने की दुकान चलाते हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद राहुल ने एक मल्टीनेशनल कंपनी ज्वाइन कर ली लेकिन नौकरी में मन नहीं लगा। ऐसे में नौकरी छोड़ी और प्रयागराज में एक मेडिकल स्टार्टअप शुरू किया। वह नहीं चला। इसके बाद फुटबाल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का स्टार्ट अप शुरू किया।

वह भी बंद हो गया। इसके बाद एक ऐप में काम किया जो गुमशुदा लोगों को ढूंढने में मदद करती थी। यहां भी कुछ खास पहचान नहीं मिली। इसी दौरान लॉकडाउन लग गया। इसी बीच चीन से तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने टिकटॉक समेत तमाम ऐप बैन कर दिए। यहीं से राहुल को कुछ नया करने का आइडिया आया। तय किया कि टिकटॉक का विकल्प तैयार करना है और इस तरह टनाटन एप बनाया।

तमाम लोगों से आर्थिक मदद ली गई। जल्द ही यह एप युवाओं में लोकप्रिय बन गया। दुबई की एक कंपनी ने एक करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया। राहुल कहते हैं कि टनाटन ऐप को 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। हालांकि मंजिल अभी दूर है। वहीं अब तक नाराज चल रहे पिता भी राहुल की कामयाबी से खुश हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed