{"_id":"63a33bf4feaa5c0a99530d17","slug":"question-again-by-putting-up-hoarding-when-will-action-be-taken-against-atiq-s-henchmen","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रयागराज : होर्डिंग लगाकर फिर सवाल, माफिया अतीक के गुर्गों पर कब होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज : होर्डिंग लगाकर फिर सवाल, माफिया अतीक के गुर्गों पर कब होगी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 21 Dec 2022 10:31 PM IST
विज्ञापन
सार
करछना में तहसील परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर लगी होर्डिंग बुधवार को चर्चा का विषय बनी रही। इसमें सबसे ऊपर अतीक अहमद, उसके नीचे मो. जावेद ऊर्फ पप्पू गंजिया व एक अन्य व्यक्ति का नाम है।

करछना में अतीक अहमद के गुर्गों पर कार्रवाई के लिए लगी होर्डिंग्स।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
करछना में तहसील परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर लगी होर्डिंग बुधवार को चर्चा का विषय बनी रही। इसमें सबसे ऊपर अतीक अहमद, उसके नीचे मो. जावेद ऊर्फ पप्पू गंजिया व एक अन्य व्यक्ति का नाम है। साथ ही सवाल उठाया गया है कि अतीक के गुर्गों पर कार्रवाई कब होगी। होर्डिंग में तहसील प्रशासन पर भूमाफिया व उसके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है। यहभी लिखा है कि योगीराज में प्रयागराज में भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं होगी तो कब होगी।

Trending Videos
आरोप है कि भूमाफिया राजस्व अधिकारियों से मिलकर सरकारी जमीन मनमाने ढंग से बेच रहे हैं। करछना तहसील भूमाफिया के कब्जे में है। मोटी रकम लेकर पुश्तैनी खतौनी में भूमाफिया का नाम अंकित किया गया। मांग की गई है कि पुराने दस्तावेजों के आधार पर जांच कराई जाए जिससे इस पूरे खेल का खुलासा हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
खास बात यह है कि लगभग ऐसी ही होर्डिंग एक नवंबर को ट्रैफिक मंथ के उद्घाटन के दौरान सुभाष चौराहे पर लगाई गई थी। उस होर्डिंग व करछना तहसील के पास लगी होर्डिंग में एक समानता यह है कि प्रार्थी के तौर पर सिद्धंात यादव का नाम लिखा है। हालांकि होर्डिंग किसने लगवाई, इसका पता नहीं चल सका।