Prayagraj : आरसीबी बनी चैंपियन, शहर के यश दयाल चमके, एक विकेट झटका
रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू ने रविवार की रात आखिरकार आईपीएल का अपना पहला खिताब जीत लिया। इस गौरवमयी जीत का हिस्सा प्रयागराज के यश दयाल भी बने। उन्होंने बंगलूरू की टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

विस्तार
रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू ने रविवार की रात आखिरकार आईपीएल का अपना पहला खिताब जीत लिया। इस गौरवमयी जीत का हिस्सा प्रयागराज के यश दयाल भी बने। उन्होंने बंगलूरू की टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी और मुकाबला छह रन से आरसीबी के नाम रहा। इस रोमांचक मुकाबले में यश दयाल ने तीन ओवर में 18 रन देकर एक अहम विकेट हासिल किया, जिसने पंजाब की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।
यश के करबला स्थित घर में देर रात तक जश्न का माहौल रहा। जैसे ही आरसीबी की जीत तय हुई, उनके घर पर ढोल-नगाड़े बजने लगे। परिजन बेहद भावुक नजर आए। उनके पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा कि यश ने बचपन से ही बहुत मेहनत की है। आईपीएल में वह पहले गुजरात के लिए चमका। अब बंगलूरू को चैंपियन बना दिया। पूरा शहर आज गर्व कर रहा है।
यश दयाल इससे पहले गुजरात टाइटंस के सदस्य रह चुके हैं और उस समय भी उन्होंने टीम के साथ खिताब जीता था। लेकिन, इस बार उन्होंने एक नई टीम के साथ फाइनल खेला और एक बार फिर विजेता बनने का अनुभव दोहराया। वहीं, आरसीबी के फैंस के लिए यह जीत किसी सपने से कम नहीं है। विराट कोहली की कप्तानी में कई बार चूकने के बाद इस बार टीम रजत पाटीदार की अगुवाई में चैंपियन बनी।
कोहली की जीत से झूम उठे फैंस
देर रात खत्म हुए मुकाबले में बंगलूरू की जीत पर पूरा शहर झूम उठा। शांतिपुरम चौराहे पर क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे फोड़कर टीम की जीत पर खुशी जाहिर की। नेतराम चौराहे पर भी बंगलूरू के प्रसंशकों ने जमकर आतिशबाजी की।