सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   RCB became champion, city's Yash Dayal shone, took a wicket

Prayagraj : आरसीबी बनी चैंपियन, शहर के यश दयाल चमके, एक विकेट झटका

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 04 Jun 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार

रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू ने रविवार की रात आखिरकार आईपीएल का अपना पहला खिताब जीत लिया। इस गौरवमयी जीत का हिस्सा प्रयागराज के यश दयाल भी बने। उन्होंने बंगलूरू की टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

RCB became champion, city's Yash Dayal shone, took a wicket
यश दयाल - फोटो : IPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू ने रविवार की रात आखिरकार आईपीएल का अपना पहला खिताब जीत लिया। इस गौरवमयी जीत का हिस्सा प्रयागराज के यश दयाल भी बने। उन्होंने बंगलूरू की टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

loader

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी और मुकाबला छह रन से आरसीबी के नाम रहा। इस रोमांचक मुकाबले में यश दयाल ने तीन ओवर में 18 रन देकर एक अहम विकेट हासिल किया, जिसने पंजाब की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

यश के करबला स्थित घर में देर रात तक जश्न का माहौल रहा। जैसे ही आरसीबी की जीत तय हुई, उनके घर पर ढोल-नगाड़े बजने लगे। परिजन बेहद भावुक नजर आए। उनके पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा कि यश ने बचपन से ही बहुत मेहनत की है। आईपीएल में वह पहले गुजरात के लिए चमका। अब बंगलूरू को चैंपियन बना दिया। पूरा शहर आज गर्व कर रहा है।

यश दयाल इससे पहले गुजरात टाइटंस के सदस्य रह चुके हैं और उस समय भी उन्होंने टीम के साथ खिताब जीता था। लेकिन, इस बार उन्होंने एक नई टीम के साथ फाइनल खेला और एक बार फिर विजेता बनने का अनुभव दोहराया। वहीं, आरसीबी के फैंस के लिए यह जीत किसी सपने से कम नहीं है। विराट कोहली की कप्तानी में कई बार चूकने के बाद इस बार टीम रजत पाटीदार की अगुवाई में चैंपियन बनी।

कोहली की जीत से झूम उठे फैंस

देर रात खत्म हुए मुकाबले में बंगलूरू की जीत पर पूरा शहर झूम उठा। शांतिपुरम चौराहे पर क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे फोड़कर टीम की जीत पर खुशी जाहिर की। नेतराम चौराहे पर भी बंगलूरू के प्रसंशकों ने जमकर आतिशबाजी की।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed