Prayagraj : गंगा में नहाने के दौरान सगे भाई डूबे, बड़ा भाई बचा, छोटा की मौत, झूंसी में हुआ हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 14 Aug 2024 07:10 AM IST
विज्ञापन
सार
संगम विहार हवेलिया झूंसी निवासी (17) वर्षीय ऋशांत और (17) वर्षीय ऋषभ पांडेय पुत्र कृष्णदेव पांडेय सगे भाई थे। पिता कृष्णदेव ई-रिक्शा चालक हैं। बड़ा भाई ऋषभ इंटरमीडिएट और छोटा भाई ऋशान 11वीं का छात्र था। दोनों भाई मंगलवार की दोपहर तकरीबन 3.30 बजे घर के पास स्थित सोहम आश्रम के गंगातट पर नहाने गए थे।

हादसे के बाद गंगा के किनारे जुटी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला।