सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Real brother drowned while bathing in Ganga, elder brother survived, younger one died

Prayagraj : गंगा में नहाने के दौरान सगे भाई डूबे, बड़ा भाई बचा, छोटा की मौत, झूंसी में हुआ हादसा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 14 Aug 2024 07:10 AM IST
विज्ञापन
सार

संगम विहार हवेलिया झूंसी निवासी (17) वर्षीय ऋशांत और (17) वर्षीय ऋषभ पांडेय पुत्र कृष्णदेव पांडेय सगे भाई थे। पिता कृष्णदेव ई-रिक्शा चालक हैं। बड़ा भाई ऋषभ इंटरमीडिएट और छोटा भाई ऋशान 11वीं का छात्र था। दोनों भाई मंगलवार की दोपहर तकरीबन 3.30 बजे घर के पास स्थित सोहम आश्रम के गंगातट पर नहाने गए थे।

Real brother drowned while bathing in Ganga, elder brother survived, younger one died
हादसे के बाद गंगा के किनारे जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हवेलिया झूंसी स्थित सोहम आश्रम के पास गंगा तट के किनारे मंगलवार दोपहर गंगा में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए। पास में मौजूद मछुआरे ने बड़े भाई को तो बचा लिया, लेकिन छोटे की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। किशोरों के डूबने की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। गोताखाेरों की मदद से डूबे हुए किशोर के शव को बाहर निकाला जा सका।

loader
Trending Videos

संगम विहार हवेलिया झूंसी निवासी (17) वर्षीय ऋशांत और (17) वर्षीय ऋषभ पांडेय पुत्र कृष्णदेव पांडेय सगे भाई थे। पिता कृष्णदेव ई-रिक्शा चालक हैं। बड़ा भाई ऋषभ इंटरमीडिएट और छोटा भाई ऋशान 11वीं का छात्र था। दोनों भाई मंगलवार की दोपहर तकरीबन 3.30 बजे घर के पास स्थित सोहम आश्रम के गंगातट पर नहाने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों भाई गहरे पानी में डूबने लगे। दोनों की चीख सुनकर पास में नाव चला रहा आकाश निषाद तत्काल मौके पर पहुंचा। उसने किसी तरह ऋषभ पांडेय को तो बचा लिया, लेकिन छोटा भाई ऋशान गहरे पानी में चला गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


किसी तरह घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। मौके पर गोताखोर अनिल कुमार, सोनू, निरंजन कुमार, अनिल निषाद रोहन, प्रदीप और अरविंद को बुलाया गया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी में डूबे ऋशान को बाहर निकाला। आननफानन परिजन उसे पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। छोटे भाई की मौत से ऋषभ सदमे में था। वह घर के एक कोने में गुमसुम बैठा रहा। मौके पर लोग भी भारी संख्या में जुटे रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed