{"_id":"63fa127b9633f6bbc10a4f43","slug":"scuffle-with-mla-pooja-pal-who-reached-umesh-pal-s-house-to-console-2023-02-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"प्रयागराज : उमेश पाल के घर सांत्वना देने पहुंचीं विधायक पूजा पाल से विवाद, बीच-बचाव पर शांत हुआ मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज : उमेश पाल के घर सांत्वना देने पहुंचीं विधायक पूजा पाल से विवाद, बीच-बचाव पर शांत हुआ मामला
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 25 Feb 2023 11:37 PM IST
सार
विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश के घर सांत्वना देने पहुंचीं राजू पाल की पत्नी और चायल की सपा विधायक पूजा पाल से उमेश पाल के घर की महिलाओं का विवाद हो गया।
विज्ञापन
Prayagraj News : उमेश पाल के घर विधायक पूजा पाल से विवाद हो गया।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
राजू पाल हत्याकांड के बाद चायल विधायक पूजा पाल और उमेश ने साथ मिलकर केस की पैरवी की थी। हालांकि 2017 में दोनों के रास्ते जुदा हो गए। पूजा ने उमेश पर अतीक से मिलीभगत का आरोप लगाकर उनसे किनारा कर लिया था। शनिवार को जब पूजा पाल उमेश के घर पहुंचीं तो उमेश की बहन ने पुरानी बात याद दिलाकर पूजा पर तंज कस दिया। इस पर पूजा भड़क गईं। हालांकि बाद में किसी तरह दोनों को समझा बुझाकर शांत किया गया।
उमेश और राजू पाल में बचपन से ही दोस्ती थी। दोनों ममरे भाई भी लगते थे। राजू पाल की हत्या हुई तो पूजा पाल अकेली पड़ गई थीं। ऐसे में उमेश ने उनका साथ दिया लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक केस की पैरवी की और अतीक के खिलाफ सीना ठोंककर गवाही देते रहे। 2017 में कुछ मुद्दों के कारण उमेश और पूजा पाल के संबंधों में खटास आ गई। उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि उमेश से उनका कोई रिश्ता नहीं रह गया है। उनके किसी काम से उन्हें न जोड़ा जाए।
इसी बीच अफवाह यह भी उड़ी थी कि पूजा ने उमेश पर अतीक से मिलने का भी आरोप लगाया। शनिवार को दिन में चायल विधायक पूजा पाल उमेश पाल के घर पहुंचीं तो वहां उनकी बहन ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि उमेश अतीक से मिल गया। घटना के बाद उनका मुंह सिल गया होगा। उमेश की बहन ने कई बार यह बात दोहराई तो पूजा पाल भड़क गईं।
वहां एक दूसरे से वाद विवाद और कहासुनी शुरू हो गई। गाली -गलौज भी होने लगी। मारपीट की नौबत आ गई। पूजा पाल ने कहा कि यह बात उन्होंने नहीं कही थी। इसके बाद उमेश की पत्नी जया ने स्थिति को संभाला। उन्होंने दोनों पक्षों से हाथ जोड़कर कहा कि यह का समय लड़ने का नहीं है। कृपया शांत हो जाएं। इसके बाद किसी तरह सब शांत हुए।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
उमेश और राजू पाल में बचपन से ही दोस्ती थी। दोनों ममरे भाई भी लगते थे। राजू पाल की हत्या हुई तो पूजा पाल अकेली पड़ गई थीं। ऐसे में उमेश ने उनका साथ दिया लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक केस की पैरवी की और अतीक के खिलाफ सीना ठोंककर गवाही देते रहे। 2017 में कुछ मुद्दों के कारण उमेश और पूजा पाल के संबंधों में खटास आ गई। उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि उमेश से उनका कोई रिश्ता नहीं रह गया है। उनके किसी काम से उन्हें न जोड़ा जाए।
इसी बीच अफवाह यह भी उड़ी थी कि पूजा ने उमेश पर अतीक से मिलने का भी आरोप लगाया। शनिवार को दिन में चायल विधायक पूजा पाल उमेश पाल के घर पहुंचीं तो वहां उनकी बहन ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि उमेश अतीक से मिल गया। घटना के बाद उनका मुंह सिल गया होगा। उमेश की बहन ने कई बार यह बात दोहराई तो पूजा पाल भड़क गईं।
वहां एक दूसरे से वाद विवाद और कहासुनी शुरू हो गई। गाली -गलौज भी होने लगी। मारपीट की नौबत आ गई। पूजा पाल ने कहा कि यह बात उन्होंने नहीं कही थी। इसके बाद उमेश की पत्नी जया ने स्थिति को संभाला। उन्होंने दोनों पक्षों से हाथ जोड़कर कहा कि यह का समय लड़ने का नहीं है। कृपया शांत हो जाएं। इसके बाद किसी तरह सब शांत हुए।
Prayagraj News : उमेश पाल के घर पहुंचीं विधायक पूजा पाल से कहासुनी और हाथापाई हो गई।
- फोटो : अमर उजाला।
पूजा पाल को सताने लगा डर, सीएम योगी से करेंगी मुलाकात
विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल भी सहम गई हैं। राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने कहा कि उमेश पाल तो वर्ष 2005 में हुई घटना के गवाह थे, लेकिन मैं तो मुकदमे की वादी हूं। पूजा पाल ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी।
सपा की विधायक होने के बावजूद पूजा ने इस हत्याकांड को लेकर योगी सरकार को निशाने पर नहीं लिया। अलबत्ता इतना जरूर कहा कि सीबीआई कोर्ट में राजू पाल की हत्या के केस का ट्रायल अब अंतिम दौर में है। उमेश पाल की हत्या के बाद उन्हें अब और सुरक्षा की जरूरत है। पूजा के मुताबिक सीबीआई ने भी उन्हें हिदायत दी है कि वह बिना उनकी जानकारी के मूवमेंट न करें। पूजा पाल ने कहा कि राजू पाल मर्डर केस के अन्य गवाहों को भी सुरक्षा दी जानी चाहिए।
विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल भी सहम गई हैं। राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने कहा कि उमेश पाल तो वर्ष 2005 में हुई घटना के गवाह थे, लेकिन मैं तो मुकदमे की वादी हूं। पूजा पाल ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी।
सपा की विधायक होने के बावजूद पूजा ने इस हत्याकांड को लेकर योगी सरकार को निशाने पर नहीं लिया। अलबत्ता इतना जरूर कहा कि सीबीआई कोर्ट में राजू पाल की हत्या के केस का ट्रायल अब अंतिम दौर में है। उमेश पाल की हत्या के बाद उन्हें अब और सुरक्षा की जरूरत है। पूजा के मुताबिक सीबीआई ने भी उन्हें हिदायत दी है कि वह बिना उनकी जानकारी के मूवमेंट न करें। पूजा पाल ने कहा कि राजू पाल मर्डर केस के अन्य गवाहों को भी सुरक्षा दी जानी चाहिए।