Prayagraj : संगम क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कमिश्नरेट पुलिस के हवाले, अब दारागंज थाना पुलिस करेगी देखरेख
लगभग सवा दो महनों तक मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था संभालने वाली मेला पुलिस ने संगम क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कमिश्नरेट पुलिस को सौंप दी है। अब यहां की देखरेख से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं में कार्रवाई भी दारागंज पुलिस ही करेगी।

विस्तार
लगभग सवा दो महनों तक मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था संभालने वाली मेला पुलिस ने संगम क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कमिश्नरेट पुलिस को सौंप दी है। अब यहां की देखरेख से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं में कार्रवाई भी दारागंज पुलिस ही करेगी।

अभी तक मेला क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं की रिपोर्ट मेला कोतवाली पुलिस दर्ज कर रही थी। इसके साथ ही कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी मेला क्षेत्र में बने अलग-अलग 57 थाने संभाल रहे थे। रविवार से मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कमिश्नरेट पुलिस को सौंप दी गई।
साथ ही मेला क्षेत्र में बने थानों-चौकियों ने भी काम करना बंद कर दिया। एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि संगम क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था अब कमिश्ररेट पुलिस को सौंप दी गई है। उधर डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि संगम क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दारागंज पुलिस को निर्देशित किया गया है।
नौ अफसरों को तैनाती आदेश का इंतजार
मेला पुलिस के नौ अफसरों को अब उनकी अगली तैनाती आदेश का इंतजार है। यह वह अफसर हैं जिनकी तैनाती कुंभ मेले के लिए ही की गई थी। इनमें डीआईजी वैभव कृष्ण, एसएसपी राजेश द्विवेदी के अलावा तीन एडिशनल एसपी और चार डिप्टी एसपी शामिल हैं। चर्चाओं को सच माना जाए तो अब होली के बाद ही इनकी तैनाती के आदेश जारी होंगे।