{"_id":"68b6ba08fa782f083b06d09e","slug":"shock-for-devotees-going-to-mata-vaishno-devi-69-trains-canceled-during-navratri-2025-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: श्रद्धालुओं को झटका... नवरात्र पर मां वैष्णो देवी की राह हुई मुश्किल, 69 ट्रेनें इतनी तारीख तक निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: श्रद्धालुओं को झटका... नवरात्र पर मां वैष्णो देवी की राह हुई मुश्किल, 69 ट्रेनें इतनी तारीख तक निरस्त
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 02 Sep 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार
नवरात्र पर मां वैष्णो देवी की राह मुश्किल हो गई। आज से 30 सितंबर तक उधमपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। अंबाला तक जम्मू मेल और अमृतसर तक मुरी एक्सप्रेस जाएगी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
रेलवे के जम्मू मंडल में हुई बारिश एवं वहां आई प्राकृतिक आपदा ने माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को झटका दिया है। सोमवार को उत्तर रेलवे प्रशासन ने जम्मू, शहीद कैप्टन तुषार महाजन ( उधमपुर) एवं श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन जाने वाली 69 ट्रेनों को 30 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है।
ऐसे में जिन लोगों ने नवरात्र के मौके पर मां वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम बनाया था उन्हें अब अपना प्लान बदलना पड़ेगा। रेलवे ने जो ट्रेनें निरस्त की हैं उसमें सूबेदारगंज- शहीद कैप्टन तुषार महाजन ( उधमपुर) भी शामिल है।
सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन 30 सितंबर तक निरस्त रहेगी। उधमपुर एक्सप्रेस के अलावा रेलवे ने सूबेदागरंज से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन जाने वाली जम्मू मेल को भी आंशिक रूप से निरस्त किया है।
जम्मू मेल का संचालन दो सितंबर से 30 सितंबर तक सूबेदारगंज से अंबाला कैंट तक ही होगा। अंबाला कैंट से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा तक ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं मुरी एक्सप्रेस भी अमृतसर तक ही जाएगी।

Trending Videos
ऐसे में जिन लोगों ने नवरात्र के मौके पर मां वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम बनाया था उन्हें अब अपना प्लान बदलना पड़ेगा। रेलवे ने जो ट्रेनें निरस्त की हैं उसमें सूबेदारगंज- शहीद कैप्टन तुषार महाजन ( उधमपुर) भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन 30 सितंबर तक निरस्त रहेगी। उधमपुर एक्सप्रेस के अलावा रेलवे ने सूबेदागरंज से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन जाने वाली जम्मू मेल को भी आंशिक रूप से निरस्त किया है।
जम्मू मेल का संचालन दो सितंबर से 30 सितंबर तक सूबेदारगंज से अंबाला कैंट तक ही होगा। अंबाला कैंट से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा तक ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं मुरी एक्सप्रेस भी अमृतसर तक ही जाएगी।
जम्मू, उधमपुर और श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली ट्रेनें निरस्त
खास बात यह है कि इस अवधि में शारदीय नवरात्र भी पड़ रहा है। ऐसे में प्रयागराज एवं देश के अन्य शहरों से जम्मू, उधमपुर और श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली ट्रेनों के निरस्त होने से नवरात्र के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन से वंचित हो सकते हैं।
खास बात यह है कि इस अवधि में शारदीय नवरात्र भी पड़ रहा है। ऐसे में प्रयागराज एवं देश के अन्य शहरों से जम्मू, उधमपुर और श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली ट्रेनों के निरस्त होने से नवरात्र के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन से वंचित हो सकते हैं।
नवरात्र पर अब हवाई मार्ग या सड़क मार्ग द्वारा ही जम्मू पहुंचा जा सकेगा। इस बीच जम्मू मेल सोमवार को भी निरस्त रही। इस वजह से जिन लोगों ने माता वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम बना रखा था वह खासे निराश हुए। अल्लापुर के राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें नवरात्र में मां के दर्शन के लिए जाना था अब समझ में ही नहीं आ रहा है कि वहां कैसे जाएं।
28 से 31 तक 11542 आरक्षित टिकट निरस्त
वहीं दूसरी ओर बीते पांच दिन से जम्मू मेल, उधमपुर एक्सप्रेस के निरस्त होने की वजह से टिकट निरस्तीकरण की भी संख्या बढ़ती जा रही है। 28 से 31 अगस्त के मध्य 11542 आरक्षित टिकट सिर्फ प्रयागराज जंक्शन के आरक्षण काउंटर से ही निरस्त हुए। इसमें अधिकांश टिकट जम्मू रूट की ट्रेनों के रहे। इस दौरान रेलवे द्वारा 95.30 लाख रुपये का रिफंड दिया गया।
वहीं दूसरी ओर बीते पांच दिन से जम्मू मेल, उधमपुर एक्सप्रेस के निरस्त होने की वजह से टिकट निरस्तीकरण की भी संख्या बढ़ती जा रही है। 28 से 31 अगस्त के मध्य 11542 आरक्षित टिकट सिर्फ प्रयागराज जंक्शन के आरक्षण काउंटर से ही निरस्त हुए। इसमें अधिकांश टिकट जम्मू रूट की ट्रेनों के रहे। इस दौरान रेलवे द्वारा 95.30 लाख रुपये का रिफंड दिया गया।