{"_id":"68948544b82e3430f90d7a9c","slug":"sp-mp-zia-ur-rehman-barq-filed-a-petition-in-sambhal-violence-case-demanding-cancellation-of-the-case-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"High Court : संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने दाखिल की याचिका, मुकदमा रद्द करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
High Court : संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने दाखिल की याचिका, मुकदमा रद्द करने की मांग
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 07 Aug 2025 04:21 PM IST
सार
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने संभल स्थित जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा के मामले में याचिका दाखिल की है। उन्होंने संभल एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही पूरी कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है।
विज्ञापन
जियाउर्रहमान बर्क
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने संभल स्थित जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा के मामले में याचिका दाखिल की है। उन्होंने संभल एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही पूरी कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है।
Trending Videos
संभल में 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। घटना के बाद एसआई दीपक राठी ने कोतवाली थाने में सांसद जिया उर रहमान बर्क, सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल समेत सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में हिंसा भड़काने सहित कई आरोप लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिया उर रहमान बर्क ने याचिका में 12 जून 2025 को दाखिल की गई चार्जशीट और 18 जून 2025 को संभल कोर्ट से पारित संज्ञान आदेश को चुनौती देते हुए लंबित मुकदमे की संपूर्ण कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है। याचिका में राज्य सरकार और एसआई दीपक राठी को प्रतिवादी बनाया गया है।
इसी मामले में 24 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को सशर्त जमानत दे दी थी। जफर अली को पुलिस ने विवेचना के दौरान नाम सामने आने के बाद गिरफ्तार किया था। एफआईआर में उनका नाम शामिल नहीं था।