सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Special picture related to Maha Kumbh 2025 An attempt to give a Sanatani message along with divinity special

महाकुंभ 2025 से जुड़ी खास तस्वीर : दिव्यता के साथ ही सनातनी संदेश देने का प्रयास, एक टेंट के नीचे खास तस्वीर

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: नितीश कुमार पांडेय Updated Sat, 11 Jan 2025 12:45 AM IST
सार

महाकुंभ कभी सिर्फ स्नान ध्यान और दान के लिए जाना जाता था लेकिन 2025 का महाकुंभ सनातनी संदेश लेकर आया है। इस बार आने वाले भक्तों को यहां यूपी के प्रमुख मंदिरों के दर्शन एक टेंट के नीचे हो रहे हैं इसके साथ ही आने वाले दिनों में जिस तरह से धर्म की पताका शिखर प्राप्त कर रही है उन्हें धर्म सर्किट कैसे आगे बढ़ाएगा इसे भी दर्शाया गया है।

विज्ञापन
Special picture related to Maha Kumbh 2025 An attempt to give a Sanatani message along with divinity special
सजी मंदिरों की झांकी - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ 2025 कई मायनों में अहम होने जा रहा है। योगी सरकार ने महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले के जरिए योगी आदित्यनाथ ना सिर्फ सनातन का संदेश दे रहे हैं बल्कि अपना आध्यात्मिक विचार भी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। दरअसल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सिर्फ संगम में स्नान नहीं करेंगे, साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों का एक साथ दर्शन भी कर सकेंगे। 

Trending Videos


एक टेंट के नीचे काशी के प्रमुख धार्मिक मंदिरों के मॉडल सजे
महाकुंभ क्षेत्र की हर एक तस्वीर खास है। सेक्टर सात में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दर्शन मंडपम का शिविर लगाया गया है। इस मंडपम में एक छत के नीचे उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों का मॉडल बनाया गया है। इन प्रमुख मंदिरों में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का राम मंदिर और इसके साथ ही वृंदावन और प्रयागराज के लेटे हनुमान को शामिल किया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार का विजन जिस तरह से धर्म को लेकर आगे आया है उसे दर्शाने का प्रयास किया गया है। अब आपको स्नान के बाद यहीं से सभी मंदिरों के दर्शन होंगे और अगर फिर भी जाना चाहते है तो ये बताने का भी प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश की सीमा में धार्मिक संपदा कितनी विराट है। यहां से जानकारी लीजिए और मंदिरों में हाजिरी लगाइए।
विज्ञापन
विज्ञापन


12 सर्किट दर्शा रहे यूपी की धार्मिक यात्रा की भव्यता
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने धार्मिकता को भव्यता देने के लिए सर्किट का निर्माण करके धर्मस्थलों को जोड़ने की योजना बनाई है। चाहे वो रामायण सर्किट हो या फिर कृष्ण बृज सर्किट इन सबके साथ विशेष प्रकार से धर्म ध्वजा किस तरह से लहराती रहे इसका प्रयास है। प्रयाग महाकुंभ के दर्शन मंडपम में ना सिर्फ यूपी के प्रमुख मंदिर के दर्शन होने बल्कि सरकार की ओर से बनाए जा रहे प्रमुख धार्मिक सर्किट के मॉडल भी तैयार किए गए हैं। पूरे परिसर में कुल 12 धार्मिक सर्किट की झांकी लगाई गई है। अध्यात्म से जुड़े इन प्रतीकों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने इस दर्शन मंडपम का उद्घाटन किया जिसके बाद ये श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है। 



मोबाइल में उतार रहे तस्वीर
खास तौर पर पूरे उत्तर प्रदेश की धार्मिकता को दर्शाती इस तस्वीर को मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए कई दर्शक दिखाई दे रहे हैं हर कोई इस दृश्य को देखकर प्रभावित हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed