सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   The crime of Mafia Atiq, who reached Parliament from Bahubali's image, took away the political land

प्रयागराज : बाहुबली छवि से संसद तक पहुंचे माफिया अतीक की अपराध ने ही छीनी सियासी जमीन, कभी चलता था सिक्का

अविनाशी श्रीवास्तव, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 28 Feb 2023 05:16 AM IST
विज्ञापन
सार

जरायम की दुनिया के दम पर संसद तक का सफर तय करने वाले अतीक अहमद की सियासी जमीन अब पूरी तरह से दरकती दिख रही है। इस सफर के लिए अतीक ने जिस अपराध को हथियार बनाया वही अब उसके लिए घातक हो गया है।

The crime of Mafia Atiq, who reached Parliament from Bahubali's image, took away the political land
Prayagraj News : पूर्व सांसद अतीक अहमद से खाली कराई गई सरकारी जमीन पर पीडीए बनाएगा अपार्टमेंट। - फोटो : प्रयागराज
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जरायम की दुनिया के दम पर संसद तक का सफर तय करने वाले अतीक अहमद की सियासी जमीन अब पूरी तरह से दरकती दिख रही है। इस सफर के लिए अतीक ने जिस अपराध को हथियार बनाया वही अब उसके लिए घातक हो गया है। पूर्व विधायक राजू पाल के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन के सहारे खाेई सियासी साख को पाने की कवायद को भी झटका लगा है। हालांकि, बसपा अध्यक्ष मायावती ने शाइस्ता को अभी पार्टी से तो नहीं निकाला है लेकिन उनकी राजनीतिक पारी पर सवाल जरूर खड़ा हो गया है।

loader
Trending Videos


अतीक ने 17 वर्ष की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था और कुछ ही वर्षों में वह जयराम की दुनिया का बड़ा नाम बन गया। राजनीतिक सरंक्षण की चाहत में राजनेताओं को पीछे से मदद करने वाले कई बड़े अपराधियों ने 80 के दशक में सियासत में सीधा हस्तक्षेप शुरू कर दिया। अपराध से राजनीति में आए मुख्तार अंसारी, डीपी यादव, शहाबुद्दीन, राजेंद्र तिवारी, छुट्टन शुक्ला जैसे की फेरहिस्त में अतीक अहमद भी 1989 में शामिल हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

लगातार तीन बार चुना गया निर्दलीय विधायक
 

 

1989 में अतीक ने शहर पश्चिमी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए बाहुबली चांद बाबा को शिकस्त दी। इसके बाद अतीक का राजनीतिक एवं आपराधिक दोनों कद बढ़ गया। बाद में चांद बाबा की हत्या में भी अतीक का नाम आया। अतीक शहर पश्चिमी से तीन बार निर्दलीय विधायक चुना गया। इसके बाद सपा ने 1996 के चुनाव में टिकट दिया और वह फिर विधायक चुना गया। अतीक को एक बड़े राजनीतिक दल का समर्थन प्राप्त हुआ तो अपराध की दुनिया में भी वह आगे बढ़ता गया।


अतीक के बढ़ते कद को इससे ही समझा जा सकता है कि 2004 में अपना दल ने फूलपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया और वह जीत हासिल करने में सफल रहा। इसके बाद शहर पश्चिमी विधानसभा से भाई अशरफ ने चुनाव लड़ा लेकिन बसपा के राजू पाल ने हरा दिया। अपराध और राजनीति में लगातार आगे बढ़ रहे अतीक के लिए भाई की हार के रूप में बड़ा झटका लगा लेकिन कुछ ही समय बाद राजू पाल की हत्या हो गई। इसमें अतीक और अशरफ का नाम सामने आया।

उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी और अतीक को कुछ नहीं हुआ लेकिन इस घटना के बाद अतीक की सियासी जमीन सरकने लगी। राजू पाल की हत्या के बाद हुए उपचुनाव में अशरफ को जीत मिली लेकिन इसके बाद के चुनाव में वह राजू पाल की पत्नी पूजा पाल से हार गया। अतीक अहमद भी फूलपुर से सांसदी हार गया। इसके अलावा 2007 में प्रदेश में बसपा की सरकार बन गई। इसके बाद अतीक को जेल हो गई। अतीक ने श्रावस्ती फिर जेल में रहते हुए फूलपुर से सांसदी का चुनाव लड़ा लेकिन हार मिली।

भाजपा सरकार बनने के बाद अतीक का दबदबा हो गया था कम
 

 

अतीक ने सपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के दरवाजे भी खटखटाए लेकिन किसी भी दल में जगह नहीं मिली। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने तथा लगातार हार के बाद अतीक का अपराध की दुनिया में भी दखल कमजोर पड़ने लगा। ऐसे में राजनीतिक सरंक्षण के लिए पत्नी ने एआईएमआईएम का दामन थामा और कुछ ही महीने पहले बसपा में शामिल हो गईं। बसपा ने शाइस्ता को प्रयागराज से महापौर का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया लेकिन अब उमेश पाल की हत्या में बेटे के शामिल होने की बात कही जा रही है तो इस घटना की साजिश में अतीक समेत पूरे परिवार का नाम आ रहा है। इसके बाद से शाइस्ता की सियासी पारी की नैया भी डगमगाने लगी है।

कई अन्य माफिया का भी गिरा ग्राफ
 

अपराध से राजनीति में कदम रखने वाले बाहुबलियों का यह हश्र सिर्फ अतीक का नहीं हुआ है। शहाबुद्दीन, डीपी यादव समेत कई नाम हैं जो तेजी से चमके लेकिन अपराध जगत से मोहभंग नहीं हुुआ तो उसी गति से सियासी जमीन भी सरक गई। इसके लिए मतदाताओं की जागरूकता के साथ न्यायालय एवं चुनाव आयोग के कई फैसलों को कारण बताया जा रहा है।

80 का दशक अपराधियों की दृष्टि से रहा अहम


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर पंकज कुमार का कहना है कि राजनीति में अपराधियों की सक्रियता की दृष्टि से 80 का दशक महत्वपूर्ण रहा लेकिन धीरे-धीरे लोगों को महसूस होने लगा कि यह गलत हो रहा है। इससे चिंतित निर्वाचन आयोग ने कई कठोर निर्णय लिए तो सुप्रीम कोर्ट ने भी अपराध एवं राजनीति के गठजोड़ को तोड़ने के लिए कई आदेश दिए। निर्वाचन आयोग की सख्ती से बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं में कमी आई। इसके अलावा प्रत्याशियों के लिए आपराधिक रिकार्ड घोषित करना अनिवार्य कर दिया गया। इन सभी का परिणाम है कि राजनीति में अपराधियों का धीरे-धीरे हस्तक्षेप कम हो रहा है। जिन्होंने पूरी तरह से सियासी जामा पहन लिया है वे तो बचे हैं लेकिन अपराध जगत से नाता रखने वालों का यही हश्र होता दिख रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed